दुर्गा पूजा पर प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश, रात 9 बजे के बाद होगी पूछताछ

अभिनव कुमार/दरभंगा. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशानिक तैयारी पूरी हो चुकी है. अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश कुमार राजा द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 408 स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रात में निकलने वालों से पूछ-ताछ होगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए 20 अक्टूबर के प्रातः से 25 अक्टूबर तक दरभंगा शहरी क्षेत्र में रूट चार्ट निर्धारण किया गया है.

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखना होगी. अपराधी और उग्रवादी तत्वों की गतिविधियां भी इस पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है, इसलिए उग्रवादी, उपद्रवी तत्वों, गुण्डा तत्वों और साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए. कानूनी रूप से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और पूजा में बाधा पहुंचता है, तो उनके विरूद्ध भादवि की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी संबंधित थानाध्यक्ष को गश्ती करते रहने का निर्देश दिया गया.

09 बजे के बाद दिखे तो होगी पूछ-ताछ
रात्रि 09 बजे के बाद कोई व्यक्ति दिखे उनसे पूछ-ताछ की जाए. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के शहर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु 20 अक्टूबर के प्रातः से 25 अक्टूबर तक दरभंगा शहरी क्षेत्र में रूट चार्ट निर्धारण किया गया है. थानाध्यक्ष (यातायात) यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर के अन्दर बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहें और यातायात व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से संचालित करने हेतु स्वंय भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे. डीजे, पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनिविस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) न बजे, इसका सभी थाना और प्रतिनियुक्त पदण्डाधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 18:53 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *