दुर्गा पूजा को लेकर हजारीबाग प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में किया अहम बदलाव

रुपांशु चौधरी/हजारीबाग.दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. ऐसे में सड़कों पर होने वाली भीड़भाड़ और विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा हजारीबाग शहर के ट्रैफिक रूटों में पुनः बदलाव किया गया है. ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और लोग सुगमता से विभिन्न पंडालों और मां के प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें.

इसके लिए हजारीबाग पुलिस के द्वारा आमजनों के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिएचार पहिया वाहन के लिए One Way एवं वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. ये नियम 23 व 24 अक्टूबर के लिए होगा.

यातायात व्यवस्था में किया गया ये बदलाव

  • जिला का डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक से मटवारी के गांधी मैदान तक जाने के लिए पीटीसी मैदान में निशुल्क पार्किंग बनाया गया है.
  • पीटीसी चौक से भाया PWD चौक होते हुए निलाम्बर पिताम्बर चौक तक One Way किया गया है.
  • पीटीसी चौक से बाबू गॉव चौक तक टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्शा) एवं चार पहिया वाहन प्रवेश वर्जित है.
  • जिले के निलाम्बर पिताम्बर चौक से कोर्रा चौक तक टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्शा) एवं चार पहिया वाहन प्रवेश वर्जित है.
  • पीटीसी चौक से हॉली कॉस स्कूल, PWD चौक होते हुए निलाम्बर पिताम्बर चौक के पास संत कॉलम्बस कॉलेज का फुटबॉल मैदान को निःशुल्क पार्किंग बनाया गया है.
  • चिन्हित जगह के अलावा सड़क पर या सड़क के किनारे वाहन पार्क करने वालों पर चलान काट कर जिला प्रशासन के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *