दुर्गा पूजा को लेकर यातायात नियम में बदलाव, यहां देखें नया रूट चार्ट

कैलाश कुमार/बोकारो. दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. ऐसे में सड़कों पर होने वाली भीड़भाड़ और विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा शहर के ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया गया है. ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और लोग सुगमता से विभिन्न पंडालों और प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें.

इसके लिए बोकारो पुलिस ने सप्तमी से दशमी तिथि यानि 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई मार्गों पर चार पहिया/चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.

यहां देखें नया रूट चार्ट

  • जोधाडीह मोड़ की ओर से महावीर चौक की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • धर्मशाला चौक से महावीर चौक की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • आईटीआई मोड़ (बुलेट शोरूम) से धर्मशाला मोड़ की ओर जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चेक पोस्ट से चास थाना के तरफ जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चास से नया मोड़ की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहन हवाईअड्डा से दाहिने मुड़कर राम मंदिर चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए नया मोड़ की ओर जायेगी.
  • एमजीएम स्कूल गेट से काली बाड़ी मोड़ तक जाने वाले मार्ग पर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा.
  • बसंती मोड़ से काली बाड़ी की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • शहीद ईनायत चौक की तरफ से दुर्गा पुजा पंडाल की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • टॉडबालीडीह टोल प्लाजा से जरीडीह बाजार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया वाहन को छोड़कर) का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • तेलमच्चो से सेक्टर-11 होते हुए शहर की ओर आने वाले भारी वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • पुलिस केन्द्र मोड़ हाईवे से सेक्टर-12 मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • तेलमच्चो टोल प्लाजा, तेलगड़ीया मोड़, आईटीआई मोड़, टॉड बालीडीह टोल प्लाजा एवं पिण्ड्राजोरा सीमा चेकपोस्ट पर आवश्यकता अनुसार भारी वाहनों को रोका जायेगा. रात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा.

Tags: Bokaro news, Durga Puja festival, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *