दुर्गम इलाके में सुलग रही थी जमीन, धुआं देख उड़ी ड्रोन और पीछे से पहुंच गई पुलिस, फिर हो गया भंडाफोड़…

गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में शराब पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके बेखौफ शराब माफिया पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शराब के धंधे में लगे हुए हैं. गोपालगंज में जमीन के अंदर चल रही शराब भट्ठियों की तस्वीरें सामने आईं हैं. बता दें कि गंडक नदी के दुर्गम दियरा इलाके में दूर-दूर तक रेतीली जमीन पर खर-पतवार उगी है और चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी है इन सबके बीच यहां शराब तस्करों की भट्ठियां जमीन के अंदर सुलग रही हैं. शराब तस्करों का ये इलाका इतना दुर्गम क्षेत्र में है कि पुलिस और उत्पाद टीम को ढूंढ पाना आसान नहीं है. लेकिन, पुलिस का ड्रोन शराब तस्करों के इन भट्ठियों को ढूंढ निकाला.

तस्वीर गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दियरा इलाके की है. जहां शराब की देसी भट्ठियां चलाई जा रहीं थीं. पुलिस टीम ने इन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही 3 हजार अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया. वहीं, छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का अभियान चल रहा है. गंडक नदी का जलस्तर घटने के बाद इन इलाकों में शराब तस्करों ने ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है. इसलिए पुलिस ड्रोन की मदद से दियारा इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

वाहन जांच में भी हुआ था भंडाफोड़

गोपालगंज पुलिस की छापेमारी अभियान से चुलाई और देसी शराब बनानेवाले माफियाओं में हड़कंप मचा है. उम्मीद की जा रही है कि अब इस इलाके में शराब तस्करी पर लगाम लगेगी. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी गोपालगंज पुलिस ने शराब से भरी कार को जब्त किया था और साथ ही हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.बता दें कि ये कार्रवाई भोरे थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भिंगारी गांव के पास की गई थी. यहां गोपालगंज पुलिस ने एक कार को जब्त किया था. इस जब्त कार से 479 लीटर शराब बरामद किया गया था. गिरफ्तार दोनों तस्कर हरियाणाके रहनेवाले हैं. पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ करने में जुटी है.

कमर में सेलोटेप चिपकाकर शराब तस्करी

शनिवार को ही गोपालगंज में पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 20 लीट शराब बरामद किया गया, जो शरीर में सेलोटेप से चिपकाकर शराब की तस्करी कर रहा था. फुलवरिया पुलिस ने बाइक सवार तस्कर धनेश कुमार पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *