दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ की यह यूनिवर्सिटी भी शामिल, यहां देखिए लिस्ट

सौरभ तिवारी/बिलासपुरःदेश में कुल 56 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से एक छत्तीसगढ़ में भी मौजूद है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यहां पूरे देश से छात्र विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने आते हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ में स्थित इस केंद्रीय विश्वविद्यालय को world ranking में शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को दुनिया के टॉप कॉलेज की रैंकिंग में स्थान मिला है. टाइम्स के द्वारा The Times Higher Education World University Rankings 2024 की लिस्ट जारी की गई है. इनमें भारत की भी विभिन्न university शामिल हैं. इसी लिस्ट में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में स्थित राज्य का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसे रैंकिंग मिली है. छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में 1001 से 1200 के बीच रैंकिंग मिली है.
वहीं अब इस रैंकिंग के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक चक्रवाल ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है. आपको बता दें की देश के चुनिंदा यूनिवर्सिटी को ही इस लिस्ट में रैंकिंग मिलती है. भले ही यूनिवर्सिटी को रैंकिंग मिली है, लेकिन अगर जमीनी स्तर पर बात करें तो विश्वविद्यालय में अनेक चीजों का अभाव है , हाल ही में विश्वविद्यालय में छात्रों ने मूल भूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन भी किया था. हालांकि विश्व की रैंकिंग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को स्थान मिलना गर्व का विषय है.

.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 12:25 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *