दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भारत से है, मुंबई-पुणे में हैं आलीशान फ्लैट-दुकान

मध्‍य प्रदेश के इंदौर से खबर आई कि लवकुश चौराहे पर बेटी के साथ भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक महिला हर दिन 5,500 रुपये से ज्‍यादा की कमाई करती है. लोगों के कान तब खड़े हुए जब 45 दिन में उसके बैंक खाते में 2.50 लाख रुपये जमा हुए. इंदौर की ये महिला ऐसी इकलौती भिखारी नहीं है, जो हर साल लाखों रुपये की कमाई करती है. बता दें कि दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भी भारत से ही है. करोड़पति भिखारी भरत जैन मुंबई में रहता है. अक्‍सर हम गली-मोहल्ले, चौराहे, बस और ट्रेन में भिखारियों को गरीब, बेचारा, बेसहारा मानकर कुछ पैसे दे देते हैं. लेकिन, इनमें से कुछ लोग गरीब नहीं, करोड़पति निकलते हैं. भीख मांगकर कुछ लोग करोड़पति तक बन चुके हैं.

दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भरत जैन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में भीख मांगता है. भरत जैन के पास मुंबई और पुणे में करोड़ों रुपये के मकान के साथ ही दुकानें भी हैं. यही नहीं, उसके बच्‍चे कॉन्‍वेट स्‍कूल में पढ़ते हैं. वह खुद मुंबई में 1.20 करोड़ रुपये कीमत के फ्लैट में रहता है. वह भीख मांगकर करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटा चुका है. उसने भीख मांगकर अपना अलग बिजनेस भी शुरू कर लिया है. इतनी संपत्ति बनाने के बाद भी भरत जैन ने भीख मांगना नहीं छोड़ा है.

भरत जैन भीख से हर साल कमा लेता है लाखों रुपये
परिवार वालों के लाख मना करने के बावजूद भरत जैन ने भीख मांगना जारी रखा हुआ है. भरत जैन के परिवार में पत्‍नी, दो बेटे, एक भाई और पिता हैं. भरत जैन हर महीने भीख मांग कर 75 हजार रुपये तक कमा लेता है यानी उसकी हर दिन की औसत कमाई 2,500 रुपये है. वहीं, उसकी सालाना आय 9 लाख रुपये है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि भरत जैन भीख मांगकर हर महीने जितना कमा रहा है, उतनी राशि एक सामान्‍य नौकरीपेशा आदमी भी रोजाना नहीं कमा पाता है.

Richest beggar of world, Indian beggar, Indian beggar Bharat Jain, luxurious flat in mumbai, Assets of richest beggar Bharat, Bharat Jain, Indore latest news, bizarre news, OMG story, strange story, odd news, ajab gajab news, weird news, uncanny story, strange news, abnormal story, Beggar, Worlds Richest Beggar, India richest beggar, bharat jain, Worlds Richest Beggar bharat jain, bharat jain net worth, business news in hindi, दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, भरत जैन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, भरत जैन के मुंबई और पुणे में हैं फ्लैट्स, भरत जैन की कुल संपत्ति, देश का सबसे अमीर भिखारी, चौराहे पर मांगता है भीख

भरत जैन हर महीने भीख मांग कर 75 हजार रुपये तक कमा लेता है.

ये भी पढ़ें – कौन था वो किसान नेता, जिसने इंदिरा गांधी की रैली में छोड़ा शेर, 5 मिनट में खत्‍म हुई जनसभा

कितनी है भरत जैन की नेटवर्थ, चलते हैं कई बिजनेस
एक अनुमान के मुताबिक, भरत जैन की नेटवर्थ 10 लाख डॉलर यानी 8.50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. इसमें भीख मांगने से हुई कमाई के अलावा उनके बिजनेस से होने वाली आय भी शामिल है. भरत जैन के पास परेल में 2 बेडरूम, हॉल, किचिन वाला फ्लैट है. इसके अलावा ठाणे में उसके पास दो दुकानें हैं. इनसे हर महीने 50,000 रुपये तक किराया मिलता है. कोई छोटा दुकानदार भी हर दिन भरत जैन के बराबर बचत नहीं निकाल पाता है. भरत जैन की कमाई के चलते उनके बच्‍चों का लाइफस्‍टाइल काफी अच्‍छा है.

ये भी पढ़ें – यूसीसी लागू होने के बाद भी इन हिंदू जातियों के लोगों को एक से ज्‍यादा शादी की छूट कैसे?

पुणे के घरों से आता है किराया, स्‍टेशनरी शॉप भी है
भरत जैन की ठाणे वाली दोनों दुकानों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है. भरत का परिवार एक स्‍टेशनरी स्‍टोर भी चलाता है, जिससे हर महीने मोटी कमाई होती है. इसके अलावा उनके पुणे में भी घर हैं. इन घरों को भी भरत जैन ने किराये पर चढ़ा रखा है. ज्ञात लखपति भिखारियों में कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी का नाम भी शामिल है. लक्ष्‍मी 16 साल की उम्र से भीख मांगने का काम कर रही है. उसने 50 साल भीख मांगकर लाखों रुपये जमा कर लिए हैं.

Richest beggar of world, Indian beggar, Indian beggar Bharat Jain, luxurious flat in mumbai, Assets of richest beggar Bharat, Bharat Jain, Indore latest news, bizarre news, OMG story, strange story, odd news, ajab gajab news, weird news, uncanny story, strange news, abnormal story, Beggar, Worlds Richest Beggar, India richest beggar, bharat jain, Worlds Richest Beggar bharat jain, bharat jain net worth, business news in hindi, दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, भरत जैन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, भरत जैन के मुंबई और पुणे में हैं फ्लैट्स, भरत जैन की कुल संपत्ति, देश का सबसे अमीर भिखारी, चौराहे पर मांगता है भीख

मुंबई का कृष्ण कुमार गिते चर्नी रोड पर भीख मांगकर रोज 1500 रुपये तक कमाई करता है.

ये भी हैं लखपति भिखारियों की सूची में दर्ज
मुंबई की रहने वाली गीता चर्नी सड़क पर घूम-घूमकर भीख मांगती है. उसके पास अपना एक फ्लैट है. इस फ्लैट में उसके साथ भाई भी रहता हैं. गीता भीख मांगकर हर दिन औसत 1500 रुपये कमाती है. बिहार के पटना की भिखारी सर्वतिया देवी अशोक सिनेमा के पीछे रहती है. वह भीख मांगकर हर महीने 50,000 हजार रुपये तक कमा लेती है. वहीं, मुंबई के खार के पास भीख मांगने वाला संभाजी काले का बैंक बैलेंस 1.5 लाख है. इसके अलावा सोलापुर में उसकी रियल स्टेट प्रॉपर्टी भी है. मुंबई का कृष्ण कुमार गिते चर्नी रोड पर भीख मांगता है. उसे हर रोज 1500 रुपये तक कमाई होती है. वह एक अपार्टमेंट का मालिक है.

Tags: Begging, High net worth individuals, Indore news, Mumbai News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *