दुकान में लगाया झाड़ू, ढाबों पर किया काम, अब एशियन गेम्स में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

नीतिन आंतिल/सोनीपत.चीन में हो रही एशियम गेम्स में भारत की हॉकी टीम को जलवा देखना को मिला. जहां भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 का कोटा भी हासिल कर लिया है. पूरा देश टीम की जीत की खुशी मना रहा है. वहीं टीम की जीत में खिलाड़ी सुमित कुमार ने भी अहम भुमिका निभाई. हरियाणा जिला सोनीपत से सबंध रखने वाले सुमित के लिए हॉकी के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर इतना सान नहीं था.आर्थिक तंगी से गुजरे परिवार ने ना जाने कितनी रातें भुखे पेट बिताई है लेकिन अमित की मेहनत के आगे सब कुछ छोटा पड़ गया.

एशियन गेम्स में हॉकी टीम द्वारा गोल्ड जीतने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है.सोनीपत के सुमित के घर में जीत के बाद से बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सुमित के भाई का कहना है कि अमित की ही मेहनत है जो अज उसे ये मुकाम हासिल हुआ है .सुमित की स्वर्गीय मां ने सुमित के लिए इस जीत का सपना देखा था जो कि आज सुमित ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर पूरा किया है.

दुकानों में झाड़ू लगाने से लेकर ढ़ाबों में किया काम
सुमित और परिवार के संघर्ष के बारे में बात करते हुए उनके भाईयों ने बताया कि सुमित और परिवार के लिए ये सफर आसान नहीं था. घर की आर्थिक हालात इतने खराब थे कि दुकानों में झाड़ू लगाकर परिवार का गुजारा किया जाता था.इतना ही नहीं आमदनी बढ़ाने के लिए ढाबों तक में काम किया है लेकिन सुमित ने कभी भी अपनी आर्थिक स्थिति को अपनी कामयाबी के आड़े नहीं आने दिया आज उसी की देन है कि पूरी दुनिया में सुमित ने देश का नाम चमकाया है.

ओलंपिक जीतने के बाद बजेगी शहनाई
वहीं जीत से खुश सुमित की भाभी का कहना है कि उन्हें सुमितऔर पूरी टीम की जीत पर बहुत खुशी है.भाभी से जब सुमित की शादी की बात की गई तो उनका कहना है कि फिलहाल शादी की कोई जल्दी नहीं है, आगामी ओलंपिक के बाद ही शादी के बारे में कुछ तय किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 22:47 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *