अरविंद शर्मा / भिण्ड. धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं से जुड़ी कई उपाय आज भी लोग अपना रहे हैं. इन्हीं में एक है घर और दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटकाना. वहीं कुछ लोग अपने वाहनों में भी नींबू मिर्च लटकाते हैं. आपने भी कई घर और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च टंगा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है? क्या यह केवल एक टोटका और अंधविश्वास है या इससे कुछ वैज्ञानिक तथ्य भी जुड़े है. आइये जानते है इस खबर में.
दरअसल आपने कई लोगों के घर और दुकान के बाहर नींबू और मिर्च लटकाते हुए देखा होगा. माना जाता है इसे टांगने या लगाने से व्यापार में बुरी नजर नहीं लगती. लेकिन इस उपाय या टोटके से ज्योतिष और वैज्ञानिक महत्व भी जुड़े हुए हैं, जिसके कारण आज भी घर और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च लटकाने की परंपरा चली आ रही है. ज्योतिष आचार्य राजेश शास्त्री ने कहा कि घर के बहार नीबू और मिर्ची टांगने ने के पीछे की वजह यह है कि लक्ष्मी जी की बहन दरिद्रता को खट्टा और तीखा पसंद होता है. ऐसे में दुकान के बाहर मिर्ची और नीबू टांगने से दरिद्रता बाहर ही रुक जाती है और लक्ष्मी जी का वास अंदर हो जाता है. इसलिए इसे बाहर लगाया या टांगा जाता है.
क्या है प्रक्रिया
मान्यताओं के अनुसार नीबू और मिर्ची टांगने से घर में लक्ष्मी जी का वास रहता है, ज्योतिषाचार्य के अनुसार आप इसके लिए 1 नींबू और सात मिर्च सूता में बांधकर फिर इसे मंगलवार के दिन घर के बाहर लगा दें. इससे घर के अंदर पॉजिटिविटी रहेगी कभी निगेटिव ऊर्जा नही आएगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते नींबू- मिर्च की लटकन को बदलते रहना चाहिए, वरना इसके लाभ नहीं प्राप्त होते.
.
Tags: Bhind news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 11:37 IST