वेद प्रकाश, उधम सिंह नगर. दीपावली और धनतेरस (Dhanteras 2023) को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. बाजार में जगह-जगह बिजली की झालर से फर्नीचर वाहनों के शोरूम, बर्तनों की दुकानें, मूर्ति की दुकानों के साथ-साथ ज्वेलर्स की दुकानें भी पूरी तरह से सजी नजर आ रही हैं. दीवाली (Diwali 2023) और धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक भी बाजार में पहुंचकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. ग्राहकों में दीपावली को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, दिनेशपुर, लालपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, शक्तिफार्म और पंतनगर के बाजार में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. बाजार में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का बोलबाला है. बाजारों में बर्तनों, ज्वैलर्स, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, बिजली की झालर, सजावट के सामान की दुकान, देवी देवताओं की प्रतिमाओं की दुकानें और मिट्टी के दीयों की दुकानें सज चुकी हैं. दीपावली को लेकर व्यापारियों और ग्राहकों दोनों में ही उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार की दीवाली काफी अच्छी रहेगी.
सजावट का सामान बेचने वाले दुकानदार पवन मल्होत्रा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से चाइनीज आइटम भारतीय बाजारों से धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. वहीं व्यापारी भी भारतीय आइटमों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज ग्राहक भी मेड इन इंडिया आइटम की मांग करता है, इसीलिए पिछले कुछ वर्षों से लगातार हम स्वदेशी आइटमों की ही बिक्री कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार बाजार काफी अच्छा रहेगा.
इस दीवाली अच्छे कारोबार की उम्मीद
श्री खाटू श्याम मूर्ति स्टोर के मालिक ध्रुव ने बताया कि हमारे यहां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की मिट्टी, फाइबर और मार्बल से तैयार मूर्तियां उपलब्ध हैं. ये सभी मूर्तियां मेड इन इंडिया हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में सुबह से जिस तरह ग्राहक पहुंच रहे हैं, हमें उम्मीद है इस साल व्यापार पिछले साल की तुलना में अच्छा रहेगा. जय गुरु ज्वैलर्स के मालिक प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि दीवाली और धनतेरस के लिए हमने तैयारी पहले से कर रखी थीं. हम नए डिजाइन की ज्वेलरी, सोने और चांदी के सिक्कों के साथ-साथ मूर्तियां और चांदी के बर्तन भी लेकर आए हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से इस साल त्योहार पर सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है. मेड इन इंडिया आइटम की ही सबसे ज्यादा डिमांड है.
.
Tags: Dhanteras, Diwali, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 14:42 IST