दीवाली की छुट्टियों में जा रहे हैं नैनीताल? इन जगहों पर जरूर जाना, यादगार बन जाएगी ट्रिप

तनुज पाण्डे/ नैनीताल. दीवाली (Diwali 2023) इस साल 12 नवंबर को है. उस दिन रविवार है. काफी लोग अपनी दीवाली की छुट्टियों को किसी सुंदर सी जगह जाकर मनाते हैं. उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital Tourist Spots) को सरोवर नगरी कहा जाता है और यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं. दीवाली पर पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर्यटकों की खासा भीड़ देखने को मिलेगी. अगर आप भी अपनी दीवाली की छुट्टियों को मनाने के लिए नैनीताल आ रहे हैं, तो यहां आकर इन जगहों पर जरूर जाइएगा वरना आपकी यह ट्रिप अधूरी रह सकती है.

सरोवर नगरी नैनीताल वैसे तो सालभर पर्यटकों से गुलजार रहती है लेकिन वीकेंड हो या फिर कोई त्योहार, यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना स्वाभाविक है. नैनीताल के टैक्सी कारोबारी शहदाब ने कहा कि अगर आप दीवाली की छुट्टियों में नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं, तो नैनीताल के आसपास कई ऐसी जगह हैं, जिनका आप दीदार कर सकते हैं. इन जगहों में नैनीताल की मॉल रोड जिसमें शाम 6 बजे से 8 बजे तक गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है ताकि पर्यटक नैनीताल की मॉल रोड घूम सकें. इसके अलावा नैनीताल की लोकल मार्केट बड़ा बाजार, खड़ी बाजार भी देखने लायक है, जहां आपको तमाम तरह का सामान आसानी से मिल जाएगा.

पंत पार्क में लगता है सस्ता बाजार

उन्होंने आगे कहा कि पंत पार्क में लगने वाला सस्ता बाजार भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है. यहां कपड़े, जूते-चप्पल समेत साज-सजावट का सामान मिलता है. इसके अलावा नैनीताल के आसपास के प्वाइंट्स का भी आप दीदार कर सकते हैं, जिनमें नैनीताल का लवर्स प्वाइंट, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, लेक व्यू प्वाइंट, सरिताताल, खुर्पाताल, स्नो व्यू प्वाइंट समेत टिफिन टॉप शामिल है. यहां आकर आप प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच दीवाली के इस त्योहार को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं.

Tags: Diwali, Local18, Nainital news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *