विकाश कुमार/चित्रकूट : चित्रकूट जिले में आज से पांच दिवसीय मेले की शुरुआत हो रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इस बार भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में बड़े ही भव्य और दिव्य तरीके से दीपावली महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव के दौरान 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जा रहा है. यह आयोजन रामायण मेला परिषद में तीन दिनों तक चलेगा. इसमें पाठा क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आएंगे.
आप को बता दे की चित्रकूट में दीपावली पर्व पर होने वाले पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बुंदेलखंड में विलुप्त हो रही लोक कलाओं के संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से विशेष यहां के स्थानीय लोक कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकूट उत्सव के अंतर्गत 9, 10, 11,12,13 नवंबर को पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्रस्तुतियां रामायण मेला के मंच पर होंगी.उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं लोकगीत के बाद दिल्ली, जबलपुर, मथुरा, झांसी, बांदा चित्रकूट से सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आई टीम के अलग-अलग दिन अपनी अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.
आज हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन
जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा इस कार्यक्रम का आज उद्घाटन करवाया जाएगा. इसमें उनके द्वारा मुख्य 6 लाइटिंग गेट,16 चौराहों की सजावट, 7 छोटे संस्कृतिक मंच और दो प्रमुख स्टेज भारत मंदिर और रामायण मेला में बनाए गए हैं. जिसमें श्रद्धालुओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत किया जाएगा.
.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 19:35 IST