लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: दिवाली के त्यौहार आते ही सभी जगह लोगों की उमंग और उत्साह बढ़ता है. बाजार में लाइट और सजाने के सामानों का प्रदर्शन देखने को मिलता है. वहीं कई जगहों पर आपको ताजगी और अद्यतनित डिजाइन के कपड़े और आभूषण भी मिलेंगे. इस दिवाली पर अगर आप भी अपने कपड़ों के लिए सौंदर्यक आभूषण खरीदना चाहते हैं, तो आपको जांजगीर चांपा जिले में अकलतरा के रेल्वे स्टेशन रोड में पानी टंकी के पास एक कृत्रिम आभूषण बाजार मिलेगा. वहां पर आपको बहुत कम दर पर, चोकर सेट, राजकुमारी हार, कान की बाली जैसे आभूषण मिलेंगे. इसके साथ ही आपको दिवाली की खरीदारी में कृत्रिम आभूषणों का एक बहुत बड़ा संग्रह भी देखने को मिलेगा.
विनोद कुमार ने बताया कि इस मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भरमार है. यहां पर आपको कम दाम में उच्च-गुणवत्ता वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिलेगी. आप इसे अपने दिवाली आउटफिट के साथ मिलाकर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही, चोकर सेट सभी रंगों में उपलब्ध होगा.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कीमत
आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमत केवल 120 रुपए से 250 रुपए तक मिलती है. रानी हार के लिए भी, सिंगल लेयर, डबल लेयर और ट्रिपल लेयर केवल 150 रुपए से 300 रुपयए में ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा, मोती की माला, ईयर रिंग 20-30 और 50 रुपये में खरीदी जा सकती है. हमारी दुकान अकलतरा रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित है, जो पालीवाल रेडिमेड के सामने है.
.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 21:36 IST