पवन सिंह कुंवर, हल्द्वानी.दीपावली के त्यौहार में महिलाओं का जीवन रोशन करेंगी मोमबत्तियां, जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दीपावली का त्योहार नजदीक आ गया है. महिलाएं अब खुद को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दीपावली में मोमबत्ती बनाने का कार्य कर रही है. आपको बता दे की ग्राम सभा चोपड़ा की महिलाएं भी मोमबत्ती बनाकर स्वरोजगार कर रही है और खुद को आत्मनिर्भर बना रही है, महिलाएं मोमबत्तियां बनाकर बाजारों में सेल करती हैं जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है.
स्थानीय निवासी गीता जीना का कहना है कि हम सभी समूह की महिलाएं एकत्रित होकर दीपावली के लिए मोमबत्ती बनाने का कार्य करती है. मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण हमने 1 साल पहले लिया था. आज हम अन्य लोगों को भी मोमबत्ती बनाना सिखाया करते हैं. अब गांव में महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रही हैं और आत्मनिर्भर भी बन रही है. दीपावली के मौके पर मोमबत्ती की बिक्री कर हमें धन की प्राप्ति होती है.
स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं
आज हर गांव में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और हमारे ग्राम सभा चोपड़ा में भी महिलाएं स्वरोजगार से जुड़े कार्य करती हैं. दीपावली का त्योहार नजदीक है तो इन दिनों सभी महिलाएं मोमबत्ती बनाने का कार्य कर रही है. मोमबत्ती की एक पैकेट में 10 से 12 मोमबत्ती होती है जिसकी कीमत ₹30 रूपये रखी गई है.स्थानीय निवासी चंद्रा देवी का कहना है कि मोमबत्तियां बनाकर स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं और हमें अच्छा आए का स्रोत भी मिल रहा है.हम अपना खर्च खुद उठा रहे हैं और कई गांव की महिलाओं को हम मोमबत्ती बनाने की भी ट्रेनिंग देते हैं.
चंडीगढ़ तक है मोमबत्तियों की डिमांड
ग्राम सभा चोपड़ा की महिलाएं द्वारा जो मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं वह चंडीगढ़, पंजाब, हल्द्वानी के साथ ही पर्वतीय जिले अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर तक हम मोमबत्ती भेजी जाती है, महिलाएं इस दीपावली में खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार कर रही है.
.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:24 IST