विशाल भटनागर/मेरठ. प्राइवेट सेक्टर में जो भी बेटियां जॉब की तलाश कर रही है. उन्हें अभी तक जब नहीं मिली है. ऐसी सभी बेटियों के लिए यह दीपावली बेहद खास हो सकती है. दरअसल, क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में आरजी पीजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 6 व 7 नवंबर 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 4000 से अधिक छात्राओं को जॉब उपलब्ध कराई जाएगी.
क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि 6 नवंबर को 22 एवं 7 नवंबर को 18 के कंपनियों के प्रतिनिधि बेटियों के इंटरव्यू लेने के लिए दो दिवसीय मेले में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि दसवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और takniki क्षेत्र में अध्ययन करने वाली बेटियों मेले में उपस्थित होकर इंटरव्यू दें सकती हैं. इंटरव्यू में चयनित बेटियों को 8000 रुपए से लेकर 27000 तक का वेतन योग्यता अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा.
भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
जो भी युवा रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं. वह सभी सेवा योजन की मुख्य वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. जिसमें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कौन सी कंपनियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. हालांकि जो बेटियां रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे. उनका ऑन द स्पॉट भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस रोजगार मिलेगी खासियत यह है कि इसमें अधिकतर कंपनियां मेरठ क्षेत्र से ही संबंधित है. जिससे की बेटियों को जॉब करने में भी परेशानी नहीं होगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 17:53 IST