दिसंबर में इस दिन बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों पर होगी धन वर्षा

अभिनव कुमार/दरभंगा. दिसंबर के अंतिम में गजकेसरी योग लग रहा है. इसका असर इन राशियों पर पड़ेगा. इसपर पर विशेष जानकारी संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने दी. उन्होंने कहा कि गजकेसरी योग में जातक धनवान होते हैं, गुणवान होते हैं, बुद्धिमान होते हैं और राजा के प्रिय होते हैं. तो इस साल के अंत में यानी दिसंबर महीने में कब लग रहा है. गजकेसरी योग इन राशियों के भाग्योदय होंगे. इसबार 21 से 23 दिसंबर तक यह योग्य बन रहा है. तो आइए जानते हैं किस राशि के जातक पर क्या असर पड़ेगा.

ज्योतिष शास्त्र में राजयोग कारक होता है गजकेसरी
डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि गजकेसरी योग ज्योतिष शास्त्र में राजयोग कारक होता है. इसमें बृहस्पति से केंद्रस्थ या चंद्रमा से केंद्रस्तयदि बृहस्पति होंगे तो गजकेसरी योग बनता है. उसमें केंद्रस्थ शब्द का अर्थ होता है प्रथम घर में, मतलब पहले घर में या चौथे घर में या सातवें घर में और या दसवां घर में यदि बृहस्पति से केंद्रस्त मतलब चौथे घर में या सातवें घर में या दसवें घर में अगर चंद्रमा रहेंगे तो गजकेसरी योग बनता है.

इन राशियों पर पड़ेगा यह असर
इसमें जैसे इस बार दिसंबर में जब-जब चंद्रमा मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि और मकर राशि में आएंगे, तब तब गजकेसरी योग बनेगा. क्योंकि बृहस्पति अभी मेष राशि में अवस्थित है . गजकेसरी योग में जातक तेजस्वी होते हैं. बुद्धिमान होते हैं. गुणवान होते हैं. धनवान होते हैं और राजा के प्रिय होते हैं.

Vande Bharat: अयोध्या से सीता जन्मस्थली दरभंगा तक चलेगी वंदे भारत, जानें रूट और तारीख

इस बार साल के अंत में दिसंबर महीने में 21 दिसंबर रात्रि 12:12 से 23 दिसंबर रात्रि 4:08 तक गजकेसरी योग बन रहा है. वही 28 दिसंबर संध्या 6:23 से 30 दिसंबर रात्रि 4:58 तक गजकेसरी योग रहेगा. इन सभी राशियों पर धन वर्षा का लाभ मिलेगा.

Tags: Astrology, Bihar News, Darbhanga news, Dharma Aastha, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *