दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें काम, यहां देखें हॉलीडे लिस्ट

शिखा श्रेया/रांची. बैंक का काम ऐसा होता है कि हर इंसान को कभी ना कभी इसके के चक्कर लगाने ही पड़ते हैं.लेकिन कई बार ऐसा होता है की जानकारी के अभाव में बैंक तो चले जाते हैं समय निकालकर.लेकिन, बैंक के बाहर ताला लटका मिल जाता है.समय की बर्बादी तो होती है.साथ में जरूरी काम भी लटक जाता है.ऐसे में बैंक जाने के पहले एक बार झारखंड में बैंक के होलीडे लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डाल ले.

झारखंड में बैंक के हॉलीडे की बात कर तो आरबीआई की तरफ से हर महीने बैंक की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी जाती है.हालांकि हर राज्य के अपने-अपने कुछ लोकल छुट्टी होते हैं.इसलिए हर राज्य में बैंकों की छुट्टी रविवार के अलावा अलग-अलग दिन भी होती है.वही, झारखंड की बात करें तो दिसंबर के महीने में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे.

इस दिन बंद रहेंगे बैंक
झारखंड में कुल आठ दिन बैंक बंद रहेंगे.जिसमें इस बार पांच रविवार पड़ रहा है.3, 10 ,17, 24 व 31 यह पांचो दिन रविवार है. इसीलिए बैंक बंद रहेंगे.इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी.वही, 9 दिसंबर को सेकंड सेटरडे और 23 दिसंबर को फोर्थ सैटरडे की छुट्टी रहेगी.लेकिन इन छुट्टियों की वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं.क्योंकि हर बैंक का अपना ऑनलाइन ऐप होता है और ऑनलाइन आप सारे ट्रांजैक्शन आराम से कर पाएंगे.इसके अलावा ऐप के जरिए कई महत्वपूर्ण काम भी निपटा सकते हैं व एटीएम भी खुले रहेंगे.

Tags: Bank holidays, Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *