अनूप पासवान/कोरबाः अगर आप भी नियमित रूप से बैंक से जुड़े रहते हैं और लेन देन का कार्य आपकी दिनचर्या का हिस्सा है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, बैंकिंग से अक्सर जुड़े रहने वालों को यह जान लेना चाहिए कि अगले महीने यानी दिसंबर में छुट्टियों के चलते कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टी तो शामिल हैं. लेकिन, एक दिन का क्रिसमस हॉलीडे भी होगा, जिसके कारण दिसंबर में इतने दिन कामकाज नहीं होगा.
नियमित रूप से बैंकिंग सेवा से जुड़े और अन्य वर्ग के लोगों को भी यह जानना बेहद जरूरी रहता है कि आने वाले किस-किस तारीखों को बैंक के कामकाज बंद रहेंगे . बैंक बंद होने के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए आप इस तारीख से पहले अपना काम निपटा लें. दिसंबर माह में बैंकों में 18 दिन कामकाज नहीं होगा. इस महीने 2 शनिवार और 5 रविवार के चलते कुल 7 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. इसी तरह क्रिश्चियन कम्युनिटी के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस के चलते एक दिन और बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बंद
1 दिसंबर : राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस . अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद
3 दिसंबर : रविवार साप्ताहिक छुट्टी
4 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व,गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
9 दिसंबर : दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
10 दिसंबर : रविवार
12 दिसंबर : पो:तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
13 दिसंबर : लोसूंग/नामसूंग, सिक्किम में बैंक बंद.
14 दिसंबर : लोसूंग/नामसूंग, सिक्किम में बैंक बंद
17 दिसंबर : रविवार
18 दिसंबर : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद.
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर : दूसरा शनिवार
24 दिसंबर : रविवार
25 दिसंबर : क्रिसमस, सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर : क्रिसमस उत्सव, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर : क्रिसमस, अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर : यू किआंग नांगबाह, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर : रविवार
ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं.
ऑनलाइन बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके अलावा ट्रांजैक्शन के लिए आप UPI और ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 21:04 IST