दिसंबर तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा पीलीभीत, टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क जाना होगा आसान

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. अगर आप भी एक इको टूरिस्ट हैं तो उत्तरप्रदेश के तराई से आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही लखनऊ से तराई के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद जागी है. हाल ही में हुई एक बैठक में इसको लेकर कवायद शुरू की गई है.

दरअसल, उत्तरप्रदेश में इको टूरिज्म के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क काफी अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पर्यटन सत्र में हजारों की संख्या में सैलानी से पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क आते हैं. वहीं हाल ही में तराई एलिफेंट रिजर्व की घोषणा भी की गई है तो ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है. अब तक टूरिस्ट यहां पहुंचने के लिए सड़क व रेल मार्ग पर ही निर्भर हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से लखनऊ से तराई एलिफेंट रिजर्व के बीच हेली सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है.

दिसंबर से शुरू हो सकती है सेवा
शुरुआती दौर में यह सेवा लखनऊ से लखीमपुर की पलिया हवाई पट्टी तक शुरू करने की योजना है. जहां से सड़क मार्ग के जरिए पर्यटकों को दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व ले जाया जाएगा. स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर विमर्श किया जा रहा है. वहीं दिसंबर से इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
योजना पर अधिक जानकारी देते हुए यूपी के प्रमुख वन्यजीव प्रतिपालक अंजनि कुमार आचार्य ने बताया कि बोर्ड की ओर से मिले प्रस्ताव को नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा गया है जिस पर विमर्श किया जा रहा है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इसे धरातल पर उतारने का फैसला लिया जाएगा.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *