दिव्यांगों के लिए खुशखबरी! फ्री मिलेंगे सहायक उपकरण, बस करें यह काम 

कुंदन कुमार/गया. गया जिले के वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित, सेलेब्रल पॉलिसी, लकवाग्रस्त दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम अंग की जरूरत है, उनके लिए राहत की खबर है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के द्वारा उन्हें शिविर लगाकर मुफ्त के लिपर्स, कृत्रिम हाथ-पैर का वितरण किया जाना है. दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त सहायक उपकरण वितरण के लिए इंदौर के एक ट्रस्ट को प्राधिकृत किया गया है. गया जिले के सभी बुनियाद केन्द्र पर शिविर के लिए तारीख निर्धारित की गई है. जहां ऐसे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा. गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन भाग लेकर इसका लाभ उठाएं.

1 और 2 दिसंबर को खिजरसराय स्थित बुनियाद केन्द्र में नीमचक बथानी और गया सदर अनुमण्डल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के लोग आकर इसका लाभ लें सकेंगे. जबकि 4 और 5 दिसंबर को बुनियाद केन्द्र शेरघाटी में शेरघाटी अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखण्ड के लोग और 6 और 7 दिसंबर को बुनियाद केन्द्र टिकारी पर टिकारी अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखण्ड के लोग यहां पहुंचकर इसका लाभ लें सकते हैं. जिले के तीनो बुनियाद केन्द्र पर आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को अपने साथ UDID कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा), आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल कार्ड लाना अनिवार्य है.

मिला है यह निर्देश
सहायक उपकरण वितरण शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रखण्ड स्तरीय सभी अधीनस्थ कर्मी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आशा, आंगनवाड़ी या अन्य पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से कराना सुनिश्चित करने के लिए और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को केलिपर्स या कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है. बुनियाद केन्द्र के प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि शिविर के लिए चयनित स्थल पर निर्धारित तारीख को उपस्थित रहकर एलिम्को से आये हेतु तकनीकी विशेषज्ञों को भरपूर सहयोग करते हुए शिविर को सफल बनाएंगे. और शिविर स्थल पर बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ कुर्सी, टेबल, पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि उक्त आयोजित शिविर में आये हुए दिव्यांगजन जिनका UDID कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, उन दिव्यांगों को शिविर स्थल पर ही जांच कर UDID कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *