दिवाली 2023: आज देश में बिक गईं 15 हजार करोड़ की लिपस्टिक-बिंदी, कल खरीदी जाएंगी ये 2 चीज..

Roop Chaturdashi Market and cosmetic sale: रविवार को देश भर में दीपावली का त्यौहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जायेगा. कोविड के बाद यह पहला साल है जब लोग बिना किसी बीमारी के भय के दिवाली का त्यौहार मनायेंगे और यही वजह है कि इस बार बाजारों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है. दिल्ली सहित देश के सभी बाजारों में भीड़ उमड़ रही है और जबर्दस्‍त व्यापार हो रहा है. कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा पूर्व में जारी एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष दिवाली के त्यौहारों के सीजन में लगभग 3.5 लाख करोड़ के व्यापार का आंकलन किया गया था जो निश्चित रूप से पार होने जा रहा है.

बेहद दिलचस्‍प है कि दिवाली त्यौहारों की कड़ी में आज देश भर में रूपचतुर्दर्शी मनाई गई है और इस दिन सौंदर्य प्रसाधन खरीदने की बड़ी मान्यता है. महिलाओं द्वारा आज के दिन अन्य वस्तुओं के अलावा विशेष रूप से ब्यूटी कास्मेटिक्स और अन्य सौंदर्य प्रसाधन खरीदे जाते हैं. इस बार भी महिलाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कैट के मुताबिक आज देश भर में महिलाओं ने लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के बिंदी-लिप्‍स्टिक यानि ब्रांडेड एवं नॉन ब्रांडेड सौंदर्य प्रसाधन खरीदे हैं.

ये भी पढ़ें- घर में मां लक्ष्‍मी का होगा स्‍थाई वास, दिवाली की रात पूजा की ये है विशेष विधि, बता रहे हैं ज्‍योतिषाचार्य दुर्गेश तारे

इसके अलावा आज बड़ी मात्रा में कुम्हारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीये, मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति, वन्दनवार, शुभ लाभ के चित्र,कृतिम फूलों की लड़ी, श्री लक्ष्मी जी के शुभ पैरों के प्रत्येक चिन्ह के चित्र आदि भी अभी खरीदे जाएंगे. एक अनुमान के अनुसार देश भर में आज लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के इन सामानों की बिक्री हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दिवाली वोकल फॉर लोकल के आह्वान के बाद इन वस्तुओं की बिक्री में बड़ा इजाफा हो रहा है.

दिवाली पर कल खरीदी जाएंगी ये दो चीजें
कल देश भर में दिवाली पूजा तथा घरों को सजाने के लिए फल एवं फूलों का बड़ा कारोबार होगा. अनुमान के मुताबिक कल देश में लगभग 5 हजार करोड़ के फूल बिकेंगे. इन फूलों में खास तौर पर कमल का फूल, गुलाब, गैंदा, रजनीगंधा, मोगरा, कनेर, गोदावरी एवं चमेली की ज़्यादा बिक्री होती है.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली और देश भर में व्यापारी कल अपनी दुकानों पर दिवाली की पूजा करेंगे और ग्राहकों के खरीदी व्यवहार को देखते हुए टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए इस बार व्यापारियों द्वारा दिवाली पूजा में बायोमेट्रिक मशीन, पेमेंट उपकरण एवं मोबाइल से लगने वाले एयर पॉड की भी पूजा की जायेगी वहीं पुरातन रूप से श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी और श्री हनुमान जी के अलावा लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर, की भी पूजा होगी और व्यापार में वृद्धि की कामना की जाएगी.

ये हैं शुभ मुहूर्त
कैट की ज्योतिष एवं वैदिक समिति के अध्यक्ष और प्रसिद्ध वेद मर्मज्ञ आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि रविवार को दिवाली पूजा के अनेक मुहूर्त हैं. उन्होंने बताया कि कल दीपावली पर लक्ष्मी पूजन प्रातः 08 :1 से 12:11 तक, दोपहर 1:34 से 2:57 तक, शाम 5:44 से 10:34 तक और अर्धरात्रि में 1:48 से 3:24 तक के समय में किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-धन्‍वंतरि के 3 नियम, आज ही अपना लें, जीवन में बरसेगा अपार सुख, बता रहे हैं AIIA डीन प्रो. व्‍यास

Tags: Deepawali 2022, Diwali, Laxmi puja, Money

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *