दिवाली से पहले 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी, सोना भी फिसला, ज्वैलरी बनवाना हुआ सस्ता

Gold-Silver Price: दिवाली से पहले सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले चेक कर लें कि इस पूरे हफ्ते में गोल्ड (Gold Price) कितना गिरा है. इसके अलावा चांदी (Silver Price) भी करीब 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है. एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक सोने का भाव इस तरह ही बढ़ता रह सकता है. ग्लोबल वॉर और कई तरह के संकेतों के चलते सोने का भाव चढ़ता जा रहा है. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट की तरफ से सोने-चांदी का भाव जारी किया जाता है. आइए चेक करें 10 ग्राम गोल्ड और चांदी का भाव-

एक हफ्ते में कितना गिरा सोना-

>> 30 अक्टूबर को 61238 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 31 अक्टूबर को 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 01 नवंबर को 61,012 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 02 नवंबर को 61,092 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 03 नवंबर को 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोने का भाव कितना गिरा?

30 अक्टूबर को सोने का भाव 61238 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 3 नवंबर को सोने का भाव 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में करीब 163 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखने को मिली है. 

एक हफ्ते में कितनी गिरी चांदी

>> 30 अक्टूबर को 71,931 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 31 अक्टूबर को 72,165 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 01 नवंबर को 70,984 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 02 नवंबर को 71,684 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 03 नवंबर को 70,771 रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी कितना हुई सस्ती?

30 अक्टूबर को चांदी का भाव 71,931 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, 3 नवंबर को 70,771 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1160 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली.

इन रेट्स में नहीं जुड़ी हुई है GST

IBJA की तरफ से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इन सभी कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज जुड़े हुए हैं. आईबीजीए की तरफ से जारी की गई दरें देशभर में मान्य है. इनमें जीएसटी की दरें शामिल नहीं है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *