दिवाली से पहले मिला युवाओं को रोजगार, यह कंपनी बांटेगी नियुक्ति पत्र

नीरज कुमार/बेगूसराय : बिहार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगार अब सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में दीपावली से ठीक पहले मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को अपने गृह जिला बेगूसराय और आस-पास के जिले में रोजगार उपल्ब्ध कराने के लिए नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप का आयोजन किया गया.

इस दौरान दो निजी क्षेत्र की कम्पनी ने हिस्सा लिया. इस जॉब कैंप में निजी कंपनी ने लगभग 100 बेरोजगार युवाओं को चयनित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. 123 युवाओं ने रोजगार पाने के लिए दिलचस्पी दिखाई. इस दौरान युवाओं ने इंटरव्यू तो दिया, लेकिन कई इंटरव्यू में ही रिजेक्ट हो गए.

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि निजी क्षेत्र की कम्पनी एमजेएफ स्किल फायर फाइटर्स के पोस्ट पर और नवभारत फर्टिलाइजर्स के द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पोस्ट पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैंप में हिस्सा लिया था. वहीं इस जॉब कैंप में 123 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एमजेएफ स्किल ने फायर फाइटर्स के पोस्ट पर 28 युवाओं का चयन किया गया. जबकि नवभारत फर्टिलाइजर्स के द्वारा 26 बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. इन चयनित अभ्यर्थियों को दीपावली से पहले नियुक्ति पत्र देने की संभावना है.

ड्रेसिंग सेंस और गणित में कमजोर पड़ गए युवा

नवभारत फर्टिलाइजर के एचआर मैनेजर सुल्तान अख्तर ने बताया कुछ ऐसे अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनके पास बिल्कुल ड्रेजिंग सेंस नहीं था और बहुत से ऐसे अभ्यर्थी थे जिनका मैथ्स या फिर बोलचाल की भाषा और बातचीत का लहजा सही नहीं होने के वजह से चयन नहीं हो पाया. जबकि कुछ युवा नियोजन कार्यालय में रोजगार पाने नहीं घूमने के लिए आ गए थे.

.

FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 17:18 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *