दिवाली व छठ पर घर जाने के लिए इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट की पूरी संभावना

Special trains for Bihar and Uttar pradesh. दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए तमाम लोगों ने 120 दिन पहले ट्रेन का कंफर्म टिकट ले रखा है. कई ऐसे भी होंगे, जिन्‍होंने वेटिंग टिकट लिया होगा लेकिन अभी तक वेटिंग वहीं का वहीं अटका होगा. इसके अलावा काफी संख्‍या ऐसे लोगों की भी होगी, जिन्‍हें वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पाया होगा. ये लोग परेशान होंगे कि बगैर रिजर्वेशन के घर कैसे जाएं? ऐसे लाखों लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिन पर कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावना है. आइए जानें इन ट्रेनों का शेड्यूल.

उत्‍तर रेलवे ने करीब 106 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से चलेंगी, इनमें से सबसे ज्‍यादा ट्रेनें करीब एक तिहाई बिहार को जाएंगी. उत्‍तर रेलवे द्वारा जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार 106 में 35 ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों तक जाएंगी. इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें सप्‍ताह में दो से चार दिन चलेंगी. कुछेक ट्रेनें साप्‍ताहिक भी हैं.

स्‍पेशल ट्रेन.

इन 35 ट्रेनों के अलावा पांच ट्रेनें उत्‍तर रेलवे के नेटवर्क से होकर बिहार के अलग अलग शहरों को जाएंगी. इस तरह बिहार के लिए करीब 40 ट्रेनों का संचालन भारतीय करेगा. ये ट्रेनें प्रमुख रूप से पटना, जयनगर, सहरसा, गया, मुजफ़फनगर, रक्‍सौल और जोगबनी जाएंगी. लोग अपने शहर या करीब से गुजरने वाली ट्रेन देखकर कंफर्म टिकट ले सकते हैं.

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में चलेंगी.

दिवाली और छठ के लिए नहीं मिल रहा है टिकट, इस समय करें बुकिंग, मिलेगी कंफर्म सीट!

बिहार को जाने वाली ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों से होकर जाएंगी. इस तरह उत्‍तर प्रदेश के लोग भी इन स्‍पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर घर जा सकते हैं. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न शहरों के लिए 13 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गयी हैं.

छठ के बाद तक चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें.

त्‍योहारी सीजन में भूलकर भी न लें इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट, कंफर्म के लिए नहीं लगेगा कोई जुगाड़ !

सप्‍ताह में चार दिन भी चलेंगी कुछ ट्रेनें.

इतना ही नहीं उत्‍तर रेलवे के नेटवर्क से होकर 30 स्‍पेशल ट्रेनें गुजरेंगी. जो देश के अलग-अलग हिस्‍सों में जाएंगी. ये स्‍टेशल ट्रेनें उन शहरों को चलाई जा रही हैं, जहां पर वेटिंग बहुत लंबी हो गयी है. इस तरह त्‍यौहार में घर जाने वाले लोग इन स्‍पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *