अरशद खान/ देहरादून. लंबे इंतजार के बाद सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 फिल्म (Tiger 3 Movie) दिवाली पर रिलीज हो गई है. टाइगर 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. यशराज फिल्म्स द्वारा समर्थित इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. सलमान को इस मूवी से काफी उम्मीद है. मेकर्स और भाईजान की टाइगर 3 को फैंस और क्रिटिक्स और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, रिलीज होने के बाद सलमान खान के फैंस में मूवी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से ही फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म देखने के बाद उन्हें स्पाई यूनिवर्स पर बनी यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई. सलमान खान का स्वैग जैसा कि उनकी रियल लाइफ में भी देखा जाता है और बिग स्क्रीन पर तो वह अपने स्वैग से धमाल ही मचा देते हैं. दर्शक शाहरुख खान के कैमियो की भी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म में देशभक्ति का जुनून और एक स्पाई यूनिवर्स की स्टोरी को बखूबी नैरेट किया गया है. इसी के साथ फिल्म को अगले पार्ट के लिए भी सस्पेंस में क्लाइमैक्स के साथ द एंड किया गया है.
जानें दर्शकों को कैसी लगी टाइगर 3?
सलमान खान की टाइगर 3 को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म जबरदस्त एक्शन सीन और पावर पैक वन-लाइनर्स डायलॉग से भरी हुई है जैसे- ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तक तक टाइगर हारा नहीं.’ फिल्म रिलीज के बाद दर्शन इस फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे बेहतर फिल्म बता रहे हैं. फिल्म के एक्शन सीन रोंगटे खड़े देर कर देने वाले हैं. आश्चर्यजनक ढंग से किए गए एक्शन टाइगर 3 को हॉलीवुड लेवल की फिल्म बनाते हैं. काफी दर्शकों ने कहा कि वे इस फिल्म को 10 में से 10 नंबर देंगे. वहीं कई दर्शकों ने फिल्म के इमोशनल पार्ट को लेकर 10 में से 9.5 नंबर दिए. फिल्म बिना कोई समय बर्बाद किए सीधे कहानी के विषय पर शुरू होती है. टाइगर 3 न केवल एक जासूसी फिल्म है बल्कि इमोशन, एक्शन और रोमांस का एक जबरदस्त कॉकटेल है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
टाइगर वर्सेस पठान और वॉर 2 से आगे बढ़ेगी कहानी?
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर फिल्म से हुई थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर और फिर पठान रिलीज हुईं. वहीं पठान में टाइगर यानी सलमान खान का कैमियो दिखा. ये कैमियो सीक्वेंस टाइगर 3 में भी जारी रहा. वहीं अब इस स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्में वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान हैं. वहीं फैन्स को पठान 2 का भी इंतजार है.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 19:23 IST