दिवाली पर रंग-बिरंगे पत्थरों से सजाएं घर, इन्हें खरीदने दिल्ली से आते हैं लोग

विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा. अगर आप अपनी डाइनिंग टेबल और एक्वेरियम के साथ गमले को रंग-बिरंगे पत्थरों से सजाना चाहते हैं तो यहां पर आपको अच्छी क्वालिटी और हर कलर के पत्थर मिल जाएंगे. यह रंग बिरंगे पत्थर कभी फीके नही पड़ेंगे. दुकानदार का कहना कि वो यह काम कई सालों से कर रहे हैं.

ये सब पत्थर राजस्थान से मंगाते हैं और उनके पास नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली से ग्राहक इन पत्थरों को खरीदने ग्रेनो वेस्ट में स्थित शाहबेरी फर्नीचर मार्केट में आते हैं. आपनी डाइनिंग टेबल, एक्वेरियम के साथ गमले या घर की कोई अन्य जगह को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आपको ये रंग बिरंगे उच्च क्वालिटी के साथ पक्के कलर के पत्थर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित साइबेरिया फर्नीचर मार्केट के पास मिलेंगे.

घर को बनाएं खूबसूरत
दुकानदार राम अवतार ने बताया कि हम यह सभी पत्थर राजस्थान से मंगाते हैं और यह काम हम कई सालों से कर रहे हैं. हमारे पास आपको छोटे छोटे हर कलर के पत्थर मिलेंगे. बड़े साइज में गोल पत्थर जो छोटे छोटे बगीचे में डालते हैं वो भी मिलेंगे. इसके साथ ही गमले, एक्वेरियम और डाइनिंग टेबल पर सजाने के लिए हमारे पास अच्छे क्वालिटी के पत्थर मिलेंगे.

सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के कंकड़ और पत्थर
कीमत की बात करें तो 120 रुपए किलो से लेकर 250 रुपए किलो तक के पत्थर यहां उपलब्ध हैं. जिनका कलर कभी नहीं उतरता. इनको आप डाइनिंग टेबल से लेकर एक्वेरियम के साथ-साथ अपने गमलों में सजा सकते हैं. हमारे पास दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाके सभी लोग इन पत्थरों को खरीदने के लिए आते हैं.

Tags: Diwali, Greater noida news, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *