दिवाली पर यूपी रोडवेज ने लंबी दूरी के रूटों पर चलाई अतिरिक्‍त बसें

नई दिल्‍ली. दिवाली में बसों में भीड़ बढ़ने पर यूपी रोडवेज कई लंबी दूरी के रूटों पर रात के समय अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है. रोडवेज ने सबसे पहले स्पेशल बसों की संख्या धनतेरस से 200 बढ़ाने का फैसला लिया था. पहले चरण में रोडवेज ने 100 अतिरिक्त बसों को रूट पर लगाया था.

यूपी रोडवेज ने कई रूटों पर 100 अतिरिक्त और बसों को उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन ने बसों की संख्या में और ईजाफा कर दिया है. रोडवेज के आरएम केसरी नंदन चौधरी के अनुसार जिन रूटों यात्रियों की संख्या में अधिक ईजाफा होगा, उन पर नजर रखी जा रही है और बसों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी.

रोडवेज कर्मियों की छुट्टियों पर रोक

रोडवेज प्रशासन ने शनिवार से सभी डिपो के कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. अवकाश पर नहीं रहने वाले रोडवेज कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. मगर यह कंडीशनल होगा. यानी जो कर्मचारी काम करेंगे, उनको अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा.
वहीं, त्यौहारों के दौरान स्टाफ की कमी नहीं रहे, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इसी के तहत ही रोडवेज के कर्मचारियों के अवकाश को बंद किया गया है. सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि वो समय पर ऑफिस आए.

Tags: Bus, Ghaziabad News, UP Roadways

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *