शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड की राजधानी रांची में सुबह-शाम अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सड़क पर लोग गर्म कपड़े के साथ दिख रहे हैं. वहीं, अब रात के समय उसकी ओस की बूंदे भी पड़ रही है.लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. रांची में न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 13 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, गुमला में 11 डिग्री तक. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिवाली में इस बार बेजोड़ ठंड पड़ने वाली है.
मौसम विभाग के साइंटिस्ट अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया अब सुबह की धूप लोगों को राहत दे रही है व दिन छोटा और रात लंबा हो रहा है. राज्य के तापमान में अभी और गिरावट आएगी. इस बार की दिवाली काफी ठंडी रहने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची समेत राज्य के कई जिलों में हल्के बादल भी नजर आएंगे. जिससे ठंड और बढ़ेगी. वही,उत्तर भाग से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक दे रहा है. जिसका असर राज्य के मौसम में देखने को मिलेगा.
3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को अच्छी खासी ठंड देखने को मिलेगी.फिलहाल राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के बीच वैरी कर रहा है. लेकिन 11 से 13 नवंबर के बीच यह 11 से 10 डिग्री तक जा सकता है. यही हाल अन्य जिलों का भी रहने वाला है. जिससे खासकर रात के समय कणकनी बढ़ेगी. इस समय लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. यह ठंड सीधे तौर पर आपको बीमार कर सकती है. इसीलिए दिवाली मनाते समय गर्म कपड़े जरूर कैरी करें.
वहीं, पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो गुमला में बेजोड़ ठंड पड़ रही है. दरअसल, वहां का न्यूनतम तापमान राज्य में सबसे कम दर्ज की गई 11 डिग्री. ठंड के मामले में राजधानी रांची भी रिकॉर्ड तोड़ रही है न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रही. तो वही, देवघर 16 डिग्री, खूंटी 13.8 डिग्री, बोकारो 17 डिग्री, चतरा 14 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम 13.8 डिग्री, सिमडेगा 13.2 डिग्री, लातेहार 13.7 डिग्री, पलामू 14.9 डिग्री, लोहरदगा 12.7 डिग्री, धनबाद 14.4 डिग्री व गोड्डा का 17.8 डिग्री दर्ज की गई.
.
Tags: Local18, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 13:05 IST