शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में इस बार दिवाली काफी ठंडी होने वाली है.दरअसल, दिन पर दिन झारखंड के जिलों का तापमान गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है.यानी इस दिवाली लोगों को ठंड काफी सताने वाली है.वही, मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश की भी चेतावनी है.बारिश की वजह से ठंड और बढ़ेगी, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया कि पश्चिमी भाग में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस 7 नवंबर के आसपास दस्तक दे रहा है. जिससे मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. झारखंड के कुछ हिस्सों में इसका बारिश के रूप में प्रभाव पड़ सकता है.आने वाले 4 दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस कारण इस बार दिवाली में अच्छी खासी ठंड देखने को मिलेगी.
इन जिलों में हैं बारिश के आसार
अभिषेक आनंद ने बताया 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.जैसे रांची, सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा, गुमला व लोहरदग़ा में बारिश की संभावना जताई गई है.यहां वज्रपात की कोई आशंका नहीं है. लेकिन बारिश के कारण इन जिलों में ठंड काफी बढ़ेगी और तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
पिछले 24 घंटे में इतना रहा तापमान
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के कांके का 11.2 डिग्री रहा.वही, खूंटी 13.9 डिग्री, लोहरदगा का 11.7 डिग्री, चतरा 14 डिग्री, गढ़वा 15 डिग्री, धनबाद 15.6 डिग्री, बोकारो 17.2 डिग्री, पलामू का 15.1 डिग्री, जमशेदपुर का 19.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज की गई.
.
Tags: Bad weather, Jharkhand weather News, Rough weather
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 11:38 IST