परमजीत कुमार/देवघर. दिवाली की रात में कई तांत्रिक क्रियाएं होती हैं. इनमें कई ऐसे उपाय भी होते हैं जो घर और परिवार के सदस्यों के लिए हितकारी होते हैं. ये उपाय साल में सिर्फ दिवाली की रात ही किए जाते हैं. ऐसा ही एक उपाय है डायन दीया. इस दीये दिवाली की रात घर पर सभी को जलाना चाहिए, जिससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव घर से कम हो. यदि आपको अपने घर पर तंत्र-मंत्र की आशंका है तब तो यह प्रयोग काफी राहत पहुंचा सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि दीपावली का पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. इस दिन माता लक्ष्मी भगवान गणेश की पूजा आराधना की जाती है. साथ ही घरों में दीप जलाने की भी परंपरा है. वहीं, दीपावली के दिन खास दीप डायन दीया भी जलाया जाता है. इसके पीछे की मान्यता यह कि डायन दीया जलाने से घरों से नकारात्मक शक्ति बाहर होती है. साथ ही बुरी शक्तियों का जो प्रभाव है, वह समाप्त हो जाता है. यह प्रयोग घर को भूत, प्रेत और बाधा या बुरी नजर से बचाता है.
कैसे और कहां-कहां जलाएं डायन दीया
दीपावली के दिन एक खास तरह का दीया चौखट पर जलाया जाता है. आमतौर पर घी के दीये दीपावली पर जलते हैं, लेकिन डायन दीया सरसों के तेल से जलाएं. इस दीये में कुछ सरसों के दाने भी डाल दें. मुख्य द्वार पर दीए को जलाने के बाद इसे खाली जमीन पर भूलकर भी न रखें. डायन दीये को चावल के ऊपर रखें, ताकि इस दीये का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक हो सके. वहीं, एक डायन दीया घर की मुख्य चौखट पर जलाया जाता है, वहीं दूसरा डायन दीया घर के आंगन में जरूर जलाएं. इससे घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
किस दिशा में रखें दीये का मुंह
दीपावली के दिन आमतौर पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके दीया जलाया जाता है, लेकिन डायन दीया जब भी जलाएं उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर पर नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है.
.
Tags: Deoghar news, Diwali, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 07:02 IST