दिवाली पर घर से बाहर कर दें ये सामान… वरना नहीं आएंगी मां लक्ष्मी!

विकाश पाण्डेय/सतना. दीपावाली का त्यौहार इस बार 12 नवंबर को है. हिन्दू धर्म में आस्था संकृति का यह महापर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. इसी दिन भगवान राम लंका विजय कर अयोध्या लौटे थे. धर्म और अधर्म की लड़ाई में भगवान राम ने अधर्म का नाश कर धर्म का परचम लहराया था.

इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन भी विधि विधान से किया जाता है यह दिन सौभाग्य, वैभव, धन, धान्य प्राप्त करने का सब से उत्तम दिन माना जाता है इसलिए इस दिन पूरे घर की अच्छे से साफ़ सफाई की जाती है, लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनके कारण हमें माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बता रहें हैं जिन्हें माता लक्ष्मी के पूजन से पहले यानी दिवाली की सुबह ही घर से बाहर निकाल दें ताकि आप के घर में बरकत हो सके.

1. बंद पड़ी घड़ी
घर से बंद पड़ी घड़ी को बाहर कर दें. यह आ के अच्छे समय में बाधा बनती है. बंद घड़ी व्यक्ति के जीवन और परिवार के विकास में अवरोध के रुप में देखी जाती है, इसलिए या तो उसे बाहर फेंक दें या फिर बनवा के चालू करवा दें.

2. टूटे फूटे बर्तन
घर के अंदर रसोई में माता लक्ष्मी का स्वरूप माता अन्नपूर्णा का वास होता है, इसलिए घर के अंदर ऐसे बर्तनों को रसोई में नहीं रखें जो या तो टूट गए हो या फिर फूटे हुए हो. इन्हें अशुभ माना जाता है और माता लक्ष्मी बरकत नहीं देती हैं.

3. जल के खाली पात्र
घर के अंदर बाथरूम, किचन में रखे जल के पात्र हमेशा भरे होने चहिए यदि जल खत्म जो गया है उस स्थिति में पात्र को उल्टा यानी औंधा रखें.

4. चलायमान वस्तु जो कबाड़ हो चुकी हो
घर के अंदर चलायमान वस्तु जैसे साइकल, बाइक, या ऐसी चीज जो चलती हो लेकिन अब नहीं चल रही तो अगर रखना हो तो बनवा के रखें या नहीं बनवाना हो तो घर से बाहर कर दें. यह घर में आने वाली बरकात में अवरोध उत्पन्न करती हैं.

5. कबाड़ में रखी अनावश्यक वस्तुएं
अक्सर ही लोग घर में तरह तरह की अनावश्यक वस्तुएं रखतें हैं. ऐसी वस्तुओं से घर में नकारात्मकता आती है और घर में बरकत नहीं आती.

6. कांच का टूटा सामान
कांच टूटना ही अपशगुन माना गया है. ऐसे में अगर आप घर के अंदर कांच का टूटा सामान रखते हैं तो अशुभ माना जाता है, इसलिए दिवाली में माता लक्ष्मी के पूजन से पहले टूटी कांच की वस्तुओं को घर के बाहर निकाल दें.

7. फटे पुराने कपड़े
घर में यदि फटे पुराने कपड़े पड़े हो उन्हे या तो दान कर दें या बाहर कर दें इससे वास्तु दोष बनता है.

(नोट – हमारे द्वारा दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें किसी तरह से हुई तथ्यात्मक चूक या तथ्यात्मक चूक के लिये लोकल 18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Dharma Aastha, Diwali, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *