दिवाली पर खरीदें ये ट्रेंडिंग मेन्स कलेक्शन, स्टीचेस धोती से लेकर प्रिंटेड कुर्ते की मची धूम

रितिका तिवारी/ भोपाल. दिवाली के मौके पर बाजार सज चुके हैं. घर के सजावट से ले कर कपड़ों तक, मार्केट में हर चीज जगमगा रही है. अगर बात करे मेंस फैशन की तो ट्रेडिशनल कपड़े त्योहारों में हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं. इस साल भी मार्केट में ट्रेडिशनल कपड़ों की धूम मची हुई है. इस साल मार्केट में आपको स्टीचेस धोती से ले कर प्रिंटेड कुर्ते सब मिल जायेंगे. अगर बात करे भोपाल के मार्केट की तो त्योहारों में भोपाल का न्यू मार्केट में अलग ही रौनक दिखती है. यहां पर आपको घर के हर सामान से ले कर कपड़े, जूते इत्यादि सब मिल जायेगा. यहां का मूल्य भी सही होता है. जिसे हर वर्ग के लोग खरीद सकते हैं. न्यू मार्केट में आपको बड़े बड़े शोरूम भी मिल जायेंगे और इसके साथ छोटी छोटी दुकानें भी मौजूद हैं.

भोपाल का न्यू मार्केट अपने लेटेस्ट और ट्रेंडिंग कलेक्शंस के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आपको हर प्रकार का कपड़ा मिल जाएगा. यहां पर बच्चों से बड़ों तक के कपड़े उचित दाम में मिल जाते हैं. अगर बात मेन्स कलेक्शन की करे तो भोपाल में दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े ज्यादा ट्रेंडिंग हैं. जिसमे कुर्ते पैजामे, धोती, प्रिंटेड शर्ट, प्रिंटेड कुर्ते, अफगानी, सूट इत्यादि मौजूद हैं. इन कपड़ों की शुरुआती रेंज 600 रुपए हैं.

न्यू मार्केट में मिल जायेंगे अच्छे ऑप्शंस
अगर आप दिवाली के लिए कुछ नया और यूनीक कपड़ा ढूंढ रहे हैं, तो न्यू मार्केट में आपको अच्छे ऑप्शंस मिल जायेंगे. किड्स हो मेन्स हो या फीमेल का कलेक्शन हो, हर प्रकार के कपड़े आपको इस बाजार के उचित दाम में मिल जाएगा. इस साल दिवाली पर प्रिंटेड और वर्क वाले कपड़े मेन्स में ज्यादा पसंद लिए जा रहे हैं. जो की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और फैशनेबल हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ ढूंढ रहे हैं तो न्यू मार्केट में आपको मनचाहा कलेक्शन मिल जायेगा.

Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *