रितिका तिवारी/भोपाल. दिवाली पर भोपाल के बाजार पटाखों और लाइट से सज चुके हैं. इस साल कई प्रकार के पटाखे बाजार में आए हुए हैं. अलग-अलग आवाज वाले पटाखे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. 5 रुपये से शुरू हो कर ये पटाखे 5000 तक के हैं. भोपाल के बैदागढ़ में पटाखों का एक बड़ा बाजार लगता है, जहां पर आपको हर प्रकार के नए और यूनीक पटाखे मिल जाएंगे. अलग-अलग आवाज के साथ रंग बिरंगे पटाखे आए हुए हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इस बार बाजार में इको फ्रेंडली पटाखे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. ये पटाखे बाकी पॉल्यूशन नहीं फैलाएंगे.
इको फ्रेंडली पटाखे आ रहे हैं लोगों को पसंद
भोपाल के मार्केट में इस बार कई प्रकार के पटाखे आए हुए हैं. ये पटाखे कई प्रकार के हैं. बच्चों के लिए भी कई प्रकार के पटाखे बाजार में जगमगा रहे हैं. बैरागढ़ के पटाखा मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि बाजार में कई प्रकार के पटाखे आए हुए हैं, जो अलग-अलग आवाजों के साथ समान में अपना रंग छोड़ कर जाते हैं. इसके अलावा भोपाल में इस साल इको फ्रेंडली पटाखे भी आए हुए हैं, जो मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पटाखों में से एक हैं.
बैडागढ़ में मिलते हैं सबसे सस्ते पटाखे
भोपाल के बाजार अपने ट्रेंडिंग और बेहतरीन सामान के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. अगर आपको सस्ते और अच्छे पटाखे लेने हैं तो बैरागढ़ में आपको सस्ते और अच्छे पटाखे मिल जाएंगे. ये बाजार मुख्य रूप से पटाखों के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां पर आपको मात्र 5 रुपये से कर हजारों के पटाखे मिल जाएंगे, जिसमें हर प्रकार के पटाखे शामिल हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 11:48 IST