रितिका तिवारी/ भोपाल. दिवाली में दीये का अपना महत्व होता है. आम तौर पर आपने मिट्टी से बने तेल या घी से जलने वाले दीये देखे होंगे, मगर क्या कभी आपने पानी से जलने वाले दीये देखे हैं? मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कल पानी से जलने वाले दीये काफी ट्रेंड में हैं.
ये दीये देखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं. साथ ही अलग अलग डिजाइन में भी मिलते हैं. इन दीयों की खासियत इनका पानी से जलना तो है, साथ ही ये काफी किफायती भी होते हैं. ये मेड इन इंडिया हैं, जिनमें सेंसर होता है. इसकी वजह से जब हम दीये में पानी डालते हैं तो वो जल उठते हैं.
पॉकेट फ्रेंडली हैं दीये
“पानी का दीया” सुनने में तो बहुत ही अजीब लग रहा होगा, मगर भोपाल में पानी से जलने वाले दीये आजकल ट्रेंड में हैं. इस उत्पाद की बाजार में जमकर बिक्री हो रही है. इसकी कई वैरायटी लोगों को लुभा रही हैं. काफी कम दाम से इनकी शुरुआत होती है. मात्र 20 रुपये में भी इसे खरीद सकते हैं.
मेड इन इंडिया है उत्पाद
ये दीये मेड इन इंडिया हैं, यानी भारत में ही बने हुए हैं. दीया विक्रेता श्रुति जैन ने बताया कि ये एक पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन है. साथ ही ये लांग लास्टिंग दीये होते हैं. इनकी कीमत 20 से शुरू हो कर 75 रुपये तक की होती है. ये दीये आपको न्यू मार्केट में भी मिल जाएंगे. श्रुति जैन के पास से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. किफायती और अलग अलग डिजाइन होने के कारण दिवाली के मौके मांग बढ़ जाती है.
.
Tags: Bhopal news, Diwali, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:45 IST