नई दिल्ली/लखनऊ/पटना. छठ और दिवाली (Chhath and Diwali) पर्व को देखते हुए रेलवे ने 4500 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद से यूपी और बिहार (UP and Bihar) के कई शहरों जैसे पटना, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार, जयनगर और किशनगंज के लिए चलाई जाएंगी. रेलवे का दावा है कि इस साल त्योहारी सीजन में 63 लाख अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम किया गया है. खासकर यूपी-बिहार के 4500 स्पेशल ट्रेनों में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं.
छठ और दिवाली में कई ट्रेनों में अनारक्षित बॉगियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए गए हैं. इन ट्रेनों में एसी-3 स्लीपर और अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं. मेट्रो सिटी के रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन परिसर बने पंडाल में रोक कर, ट्रेन आने के बाद भेजा जाएगा. इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं होगी. ट्रेनों के समय और टाइम-टेबल के बारे में लगातार उदघोषणा होती रहेगी.
कई ट्रेनों में अनारक्षित बॉगियों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
यूपी-बिहार के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें
आनंद विहार-जयनगर विशेष ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे से चलना शुरू होगी. यही ट्रेन वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम पांच बजे जयनगर से रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ठहरेगी.
आनंद विहार से इन स्टेशनों के लिए चलेंगे ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल से ही गोरखपुर के लिए विशेष स्पेशल ट्रेनें 4 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.15 बजे चलेगी. वापसी में पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5.25 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन भी वातानुकूलित व शयनयान श्रेणी की है. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा व बस्ती में ठहरेगी.
यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें
इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष स्पेशल भी ट्रेन भी 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे रवाना होगी. वापसी दिशा में 9 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन भी वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया में ठहरेगी.
आनंद विहार-जयनगर विशेष ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे से चलना शुरू होगी.
सहरसा-सुपौल के लिए चलेंगी ये ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के लिए भी विशेष ट्रेनें 16 अक्टूबर से चलनी शुरू हो गई हैं. यह ट्रेन 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार तक सहरसा से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी. रास्ते में इसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा , हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर में होगा.
बेगुसराय-छपरा और सिवान ऐसे जाएं
इसी तरह 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7.20 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक दरभंगा से शाम छह बजे रवाना होगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी में रुकेगी. इन ट्रेनों में किराया और रूट्स को लेकर रेलवे समय-समय में बदलाव भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: प्याज ही नहीं इन सब्जियों के दामों में भी लगी है आग, दिवाली तक हरी सब्जियों की कीमत भी जा सकती हैं सातवें आसमान पर!
कुलमिलाकर रेलवे ने छठ और दिवाली में यूपी-बिहार जाने के लिए विशेष प्रबंध किया है. दशहरा में बिहार गए लोगों के लिए रेलवे ने पटना से 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं. यह ट्रेन दूसरे दिन यानी 30 अक्टूबर क सुबह करीब 9.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में एक नवंबर को आनंद विहार स्टेशन से सुबह 11.40 पर चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Irctc, Special Train, UP news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 15:06 IST