गुलशन कश्यप/जमुई:- एक नाबालिग लड़की को कोचिंग में पढ़ने वाले एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया. घर से भगाने के लिए ऐसी योजना बनाई, जिससे किसी को कानों-कान शक नहीं हो. इस योजना के तहत लड़की अपने पिता के सामने से भाग निकली और उसके पिता को भनक तक नहीं लग सका. लेकिन जब दोनों प्रेमी जोड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब उनके साथ एक बड़ा कांड हो गया. यह पूरा मामला जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक नाबालिक लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली. लेकिन इससे पहले की योजना सफल हो पाता, दोनों जमुई रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए. जीआरपी ने उन्हें शक के आधार पर पकड़ लिया.
कोचिंग में पढ़ने के दौरान हुआ था प्यार
जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित सोहड़ा गांव निवासी मो. ताज अंसारी का गांव के ही रामवृक्ष यादव की नाबालिग पुत्री के साथ पिछले 4 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. विगत शुक्रवार की दोपहर नाबालिग इंटर का टेस्ट एग्जाम देने के लिए स्कूल गई थी. इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ भाग निकलने की योजना बनाई और वहां से भाग निकले.
इस दौरान मो. ताज अंसारी के दोस्त ने उनकी मदद की और उन्हें जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया. लेकिन दोनों प्रेमी-प्रेमिका जिस वक्त जमुई रेलवे स्टेशन में पहुंचे थे, उस दौरान वहां मौजूद जीआरपी जवानों को उन पर शक हुआ. जब उन्होंने दोनों से पूछताछ की, तब दोनों घुमा फिराकर जवाब देने लगे. इसके बाद उनका शक और गहरा हो गया और जीआरपी ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया. जब पूछताछ की, तो सारा मामला सामने आ गया.
ये भी पढ़ें:- नशा शराब में होता तो.. आर्केस्ट्रा में जब बजा ये गाना, स्टेज पर चढ़ शख्स ने कर डाला ‘कांड’, VIDEO
पिता को चकमा देने के लिए बनाई थी यह योजना
प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे और इसी दौरान उन्हें प्यार हुआ था. शुक्रवार को जब भागने की योजना बनाई, तो उस वक्त लड़की के पिता स्कूल के आस-पास ही घूम रहे थे. लड़की को लगा कि वहां से भाग नहीं पाएगी. इसके बाद उसने अपने एक दोस्त की मदद से हिजाब मंगवाया. हिजाब पहनकर पिता के सामने से आराम से निकल आई और पिता को भनक तक नहीं लग सकी. दोनों घर से भाग कर कोलकाता जाने वाले थे और ट्रेन पकड़ने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
इधर पिता अपनी पुत्री की खोज में लग गए और मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई. इसके बाद भी बहुत कुछ नहीं पता चल सका. फिलहाल जीआरपी ने दोनों प्रेमी- प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है. चंद्रदीप थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि लड़की के अपहरण के मामले में चंद्रदीप थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Love affair, Love Story
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 14:56 IST