शिखा श्रेया/रांची. वैलेंटाइन नजदीक है. ऐसे में कई नई जोड़ियां बनेंगी. कुछ लोग पहली बार प्यार का इजहार करेंगे तो कुछ कपल शादी की कसमें खाएंगे. लेकिन, इस बीच अगर एक बार लोग आपनी और पार्टनर के राशि मैत्री पर विचार कर लें तो हो सकता है कि भविष्य में आप की जोड़ी फेमस और सक्सेसफुल हो जाए. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि विपरीत स्वाभाव की राशियों की शादी होती है तो वो विवाह टिक नहीं पाता.
रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि दरअसल उन जातकों की शादी सक्सेसफुल होती है, जिनका स्वभाव एक जैसा होता है. मान लीजिए अगर एक पार्टनर प्रैक्टिकल है और एक इमोशनल तो दोनों की कभी नहीं बनेगी. क्योंकि, सामने वाला इमोशनल इंसान की बात ही नहीं समझेगा. यही कारण है कि कुछ राशि, जिनका स्वभाव एक जैसा होता है, मिलने पर अच्छी जोड़ी बनाते हैं.
यह राशियां बनाती हैं शानदार जोड़ी
संतोष चौबे ने बताया कि वृश्चिक, कर्क, मीन यह तीनों ही संवेदनशील राशि हैं. इन तीनों राशि के स्वामी मंगल, गुरु और चंद्रमा हैं और इन तीनों का स्वभाव लगभग एक जैसा है. यही कारण है कि अगर यह तीनों में से कोई भी दो राशि आपस में विवाह करते हैं, तो आजीवन उनकी शादी टिकता है. साथ ही प्यार कभी कम नहीं होता. चंद्रमा और गुरु के प्रभाव से समाज में मान प्रतिष्ठा भी काफी होती है.
इनकी भी अच्छी निभती हैं
इसके अलावा मकर, कुंभ, मिथुन, कन्या के जातक भी बहुत अच्छी जोड़ी बनाते हैं. कारण यह है कि इन राशि वालों का स्वभाव बिल्कुल एक जैसा होता है. यह काफी खुले विचार के होते हैं. मौज मस्ती करना इन्हें पसंद है और जब ऐसे ही पार्टनर उनके जीवन में आते हैं तो यह दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं और इंजॉय के साथ जिंदगी जीते हैं.
विपरीत स्वभाव की राशि है तो नहीं बन पाती जोड़ी
आगे बताया कि वहीं कुछ राशि ऐसी हैं जो बिल्कुल विपरीत हैं. जैसे सिंह और मकर दोनों का स्वभाव बिल्कुल अलग है. यही कारण है कि अगर यह दो राशि वाले आपस में शादी करते हैं तो आगे चलकर तलाक की नौबत आ जाती है. क्योंकि, इन दोनों के बीच तकरार बढ़ जाती है. यही कारण है कि शादी करने के पहले एक बार लोगों को अपनी कुंडली मिला लेनी चाहिए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो एक बार आप इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Local18, Ranchi news, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 07:16 IST