दिल्ली-NCR में हल्के कोहरे के आसार, अंडमान-निकोबार में बारिश और तूफानी मौसम

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा (Shallow Fog) दिखाई दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperatures) 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान ( Maximum temperatures) 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा था. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं अंडमान सागर के ऊपर तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक) होने की संभावना है. मछुआरों को इन समुद्री इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में येलो वॉच जारी किया है.

Tags: Delhi weather, Foggy weather, Latest weather news, Mausam News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *