हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा दिख सकता है.
आज केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना.
बंगाल की खाड़ी से उठी तेज पूर्वी/उत्तरपूर्वी हवाएं दक्षिण भारत पर इस वक्त हावी हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा देखा जा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperatures) 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान ( Maximum temperatures) 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा था. आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) मध्य पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) के साथ मौजूद है. जिसके असर से उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश (rainfall) देखी गई.
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के अलावा निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर पश्चिम भारत में अरब सागर से नमी आ रही है. उनके असर से पश्चिमी हिमालय इलाके में बड़े पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. जबकि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक आज केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से उठी तेज पूर्वी/उत्तरपूर्वी हवाएं दक्षिणपूर्व प्रायद्वीपीय भारत पर इस वक्त हावी हैं.
आर्टिफिशियल या… दिल्ली में बारिश से सोशल मीडिया पर चर्चा गरम, जानें पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?
आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और कर्नाटक में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं 14 नवंबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वी लहर के कारण बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की और मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 15 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिणपश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है.
.
Tags: Delhi weather, Heavy rain fall, Mausam News, Weather news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 06:31 IST