हाइलाइट्स
12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी.
न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि.
नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देशभर में ठंड जा मौसम अब खत्म होने वाला है. सुबह के समय ठंड महसूस होती है तो वहीं दिन के वक्त तेज धूप के बाद सर्दी से राहत मिलती है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
IMD के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड सहित अन्य क्षेत्र में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ से कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की भविष्यवाणी की है.
पढ़ें- 1,33,000 किलो चिकन चुरा ले गए चोर, छककर की पार्टी, खरीदा टीवी-फ्रिज और एसी
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार सुबह हल्का कोहरा होगा. दिन में आकाश साफ रहेगा. बाद में शाम को आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में, स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 फरवरी तक अगले 3 दिनों के लिए क्षेत्र में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है. कश्मीर में शीत लहर की बात करें तो, कश्मीर में शीत लहर की स्थिति से कुछ राहत मिली है, लेकिन न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है.
देश के अन्य हिस्सों में मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार 11 से 13 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है. 12 से 14 फरवरी के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है. 11 फरवरी को तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
.
Tags: Imd, Rainfall, Weather updates
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 05:47 IST