हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज रात बूंदाबांदी होने की संभावना.
आज केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना.
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तेज के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperatures) 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में 21 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आईएमडी के मुताबिक आज केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक आज केरल, माहे और तमिलनाडु में बिजली गिरने, तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘तेज’ (Cyclonic Storm Tej) के कारण दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. जबकि पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर तूफानी हवाएं (हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिम मध्य और इससे सटे पूर्व मध्य और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिणपूर्व और उसके करीब की मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन इलाके के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मजबूत हो गया है. इसके असर से तमिलनाडु और केरल में पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है.

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘तेज’ पिछले कुछ घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है. इसके और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले कुछ घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने की संभावना है.
.
Tags: Cyclone, Cyclone updates, Heavy rains, Mausam News
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 06:38 IST