नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम बदल गया है और ठिठुरन बढ़ गई है. मंगलवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. दिल्ली के आसपास में यानी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया था. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि इस बारिश की वजह से एक बार फिर से सर्दी का यूटर्न होगा.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में न केवल बारिश हो रही है, बल्कि हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, रोहतक, चरखी दादरी (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह (यूपी), दिल्ली और एनसीआर, पानीपत के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो रही है और 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चल रही हैं.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Indraprastha Road near Nizamuddin flyover towards Bhairon Marg, shot at 2:35 am) pic.twitter.com/rHtX4jzN23
— ANI (@ANI) February 19, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बारिश का नजारा देखा जा सकता है. मंडी हाउस और निजामुद्दीन फ्लाइओवर के पास बारिश हो रही है. इस बूंदाबांदी की वजह से दिल्ली की फिजा में एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है. सुबह जब लोगों की नींद खुलेगी तो अन्य दिनों के मुकाबले उन्हें दिल्ली की सुबह कुछ अलग एहसास होगा. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि, इस बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार जरूर होगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार के लिए दिल्ली में आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान जताया था. इतना ही नहीं. मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने तथा बुधवार को बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या बूंदाबांदी होने अनुमान जताया है. बता दें कि दिल्ली में आखिरी बार बारिश 1 से 5 फरवरी के बीच दर्ज की गई थी.
.
Tags: Delhi Rain, Heavy rains, IMD alert, Weather news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 02:38 IST