दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपये की दवाओं के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने 25 लाख रुपये के मिर्गी रोधी कैप्सूल के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को गतिविधियों को संदिग्ध पाया, जिसके बाद उन्हें रोक लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, किर्गिस्तान के नागरिक दोनों यात्रियों के पास से पांच बड़े ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में रेगापेन 300 एमजी कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों नागरिक आईजीआई हवाई अड्डे से तीन बजे उड़ान भरने वाले एअर अस्ताना विमान में सवार होकर अल्माटी के लिए निकलने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं ले जाने के लिए वैध कारण नहीं दे सके, इसलिए उन्हें विमान से उतार दिया गया और सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *