दिल्ली से UP, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जाना हुआ और आसान, ITO से सराय काले खां तक सिग्नल फ्री, अब नहीं लगेगा जाम

नई दिल्ली. दिल्ली के महात्मा गांधी रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां (Sarai Kale Khan) बस अड्डा से अब उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान आना-जाना और आसान हो गया है. 40 किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी रिंग रोड (Mahatma Gandhi Ring Road) अब पूरी तरह से सिग्रनल फ्री (Signal Free) हो गया है. रिंग रोड पर पर दोनों ओर तीन लेन सड़क है, जिसे अब चार लेन में बदला जा रहा है. इस सड़क पर 27 से ज्यादा पुल और फ्लाई ओवर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देते हुए सराय काले खां में तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. यह फ्लाईओवर आईटीओ से यानी अंतर्राज्यीय बस अड्डा कश्मिरी गेट की तरफ से आने वाले गाड़ियों को सिग्नल मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से मध्य, पूर्वी और दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बीच आवाजाही भी आसान और बेहतर हो जाएगी. यह यह फ्लाईओवर 620 मीटर लंबा है, जिसे बनाने में 50 करोड़ रुपये लगे हैं.

रविवार को दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल सराय काले खां में नए तीन-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा है कि पहले टी-जंक्शन पर बहुत जाम लगता था, लेकिन अब लोगों को इस फ्लाईओवर के बनने से इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह फ्लाईओवर 620 मीटर लंबा है. दिल्ली सरकार ने इस परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये मंजूर पास किए थे, लेकिन 50 करोड़ रुपये में ही फ्लाईओवर बन कर तैयार हो गया. दिल्ली सरकार हाल के वर्षों में हर परियोजना की ही तरह इस परियोजना में भी धन बचाया.

सराय काले खां में नए तीन लेन फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से रिंग रोड पर सिग्नल फ्री हो गया है.

दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल सराय काले खां में नए तीन-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया.

दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘इस फ्लाईओवर के बन जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, आगरा की दूरी घट जाएगी. अब लोग डीएनडी विस्तार, आश्रम अंडरपास और अब इस फ्लाईओवर के निर्माण के साथ लोग बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकते हैं. पहले आश्रम के पास सुबह और शाम के समय लंबा जाम लगता था. ऑफिस के वक्त यहां से गुजरना काफी मुश्किल होता था, लेकिन इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. अब दिल्ली के भीतर पूरे रिंग रोड इलाके में कोई यातायात सिग्नल नहीं है, फिर चाहे वो आईटीओ हो मूलचंद हो या फिर चंदगी राम और धौला कुआं का इलाका ही क्यों न हो.’

दिल्ली में 9 फ्लाईओवर निर्माणाधीन
केजरीवाल ने कहा कि हमलोग जाम के हर मुख्य बिंदु का अध्ययन कर रहे हैं. इस अध्ययन के आधार पर हम दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार यू-टर्न, फ्लाईओवर आदि का निर्माण करेंगे. इसे अब सिर्फ मंजूरी दी जानी बाकी है. इन सारे फ्लाईओवरों के बन जाने से दिल्ली में फ्लाईओवरों की संख्या 125 से अधिक हो जाएगी और इसका 50 प्रतिशत हिस्सा 8-10 वर्षों में आप सरकार के खाते में जाएग.’

Sarai Kale Khan flyover, CM Kejriwal inaugurates new flyover, Delhi traffic News, Delhi CM Arvind Kejriwal news, T-junction will be signal free in sarai kale khan, Delhi news updates, सराय काले खां फ्लाईओवर सिग्नल फ्री, अरविंद केजरीवाल, रिंग रोड, आइटीओ, यमुनापार, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, ट्रैफिक अपडेट दिल्ली, सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के महात्मा गांधी सड़क पर इस समय 27 से ज्यादा पुल और फ्लाई ओवर हैं.

ये भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, बह रही है दमघोंटू हवा, AQI का स्तर 221, जानें अगले 6 दिन का हाल

सराय काले खां में नए तीन लेन फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से रिंग रोड पर आइटीओ और यमुनापार की ओर से आश्रम की ओर जाना और आसान हो जाएगा. इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने-जाने वालों को भी अब समय की बचत होगी. पहले जाम के चलते लोगों को यहां ट्रेन पकड़ने के लिए घर से दो घंटा पहले ही चलना होता था. लोगों को सराय काले खां में जाम का अनदेशा रहता था, लेकिन अब यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi News Alert, Traffic Department, Traffic Jam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *