दिल्ली से बिहार जाने के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, दीवाली और छठ पर घर जाने में मिलेगी राहत

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:दीवाली पर यात्रियों को अपने घर जाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसीलिए रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कई ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है. साथ में कई विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया गाड़ी संख्या 04060/04059 आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर–आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित विशेष ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है. गाड़ी संख्या 04060 आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 07/11/2023 से 28/11/2023 हर मंगलवार और शुक्रवार समय सुबह 10:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करके अगले दिन समय 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04059 जयनगर–आनन्द विहार टर्मिनल विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 08/11/2023 से 29/11/2023 के बीच हर बुधवार और शनिवार समय शाम 17:00 बजे जयनगर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 19:55 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. तृतीय श्रेणी वातानुकूलित एक कोच, 15 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और एक एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे.

दिल्ली से बिहार ले जाएंगी ये गाड़ी

गाड़ी संख्या 01664 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जं. विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 16.10.23 से 27.11.2023 प्रत्येक सोमवार समय सुबह 11:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करके अगले दिन समय 11:20 बजे सहरसा जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01663 सहरसा जं.–आनन्द विहार टर्मिनल विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 17.10.2023 से 28.11.2023 के बीच हर मंगलवार समय दोपहर 14:30 बजे सहरसा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 13:55 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. तृतीय श्रेणी वातानुकूलित एक कोच,15 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और एक एसएलआर कुल 20 कोच रहेंगे.

इन ट्रेनों में भी हैं सीट

गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्ली–दरभंगा जं. विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 07.11.23 से 28.11.23 हर मंगलवार और शुक्रवार समय शाम 19:20 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करके अगले दिन समय 16:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04011 दरभंगा जं.– नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी (07 फेरा) दिनांक 08.11.23 से 29.11.23 के बीच हर बुधवार और शनिवार समय रात्रि 18:00 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन 16:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. तृतीय श्रेणी वातानुकूलित एक कोच,15 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और एक एसएलआर कुल 20 कोच रहेंगे.

Tags: Festival Special Trains, Hindi news, Indian railway, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *