दिल्ली से कोडरमा जाना और आसान, पुरी-आनंद विहार के बीच नई ट्रेन, जानें कब चलेगी

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.पुरी से आनंद विहार तक कई बड़े स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे के द्वारा एक नई सौगात दी गई है. पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक नई ट्रेन संख्या 18427 / 18428 का ठहराव शनिवार से कोडरमा में प्रारंभ हो जाएगा. रेलवे बोर्ड द्वारा गोमो जंक्शन, कोडरमा, गया, भुवनेश्वर, सासाराम, प्रयागराज, डीडीयू, कानपुर सेंट्रल के रास्ते कई स्टेशनों पर इसका ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन 9 मार्च को 18427 पुरी से खुलेगी और कोडरमा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी. इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने कहा कि ट्रेन संख्या 18427 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. अप लाइन में यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सुबह 04.15 बजे पुरी से खुलकर अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. जबकि डाउन लाइन में आनंद विहार से प्रत्येक रविवार की शाम 17.20 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार की सुबह 07.58 बजे में कोडरमा पहुंचेगी. इस ट्रेन से जगन्नाथ पुरी दर्शन और घूमने के लिए जाने वाले लोगों के साथव्यावसायिक एवं शिक्षा के दृष्टिकोण से भुवनेश्वर, नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *