दिल्ली शराब नीति घोटाला: के कविता की आज होगी कोर्ट में पेशी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानें सबकुछ

नई दिल्ली:
ईडी ने दावा किया है कि के कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा हैं, जिसने अब खत्म हो चुकी शराब उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) के तहत शराब लाइसेंस के लिए दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को रिश्वत दी थी. ‘साउथ ग्रुप’ पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. ईडी का दावा है कि इस पैसे का इस्तेमाल AAP ने चुनाव अभियानों के लिए किया था

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. दिल्‍ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार शाम को BRS नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. 

  2. बीआरएस नेता कविता को शुक्रवार रात एयरपोर्ट से ईडी कार्यालय ले जाकर मेडिकल टेस्ट करवाया गया. ईडी ने कहा कि कविता को आज सुबह 10:30 बजे हाउस रेवेन्यू कोर्ट की नई अदालत में पेश किया जाएगा.

  3. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर ईडी ने शुक्रवार शाम को छापेमारी की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्‍ली शराब मामले में यह कोई पहली गिरफ्तारी नहीं है. 

  4. पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय इससे पहले आम आदमी पार्टी के मंत्री और नेताओं समेत कई बिजनेसमैन भी गिरफ्तार कर चुकी है. 

  5. के कविता से पहले समीर महेंद्रू, पी सरथ चंद्रा रेड्डी, बिनॉय बाबू, विनय नायर, अभिषेक बॉयनपल्ली, अमित अरोड़ा, गौतम मल्होत्रा, राजेश जोशी, राघव मुगंटा, अमन ढल, अरुण पिल्लई, मनीष सिसोदिया और दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

  6. ईडी का दावा है कि के कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिये दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है.

  7. प्रवर्तन निदेशालय शराब नीति मामले में के कविता से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. हालांकि वह इस साल कम से कम दो बार ईडी के समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई.जिसके बाद हैदराबाद स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

  8. ईडी ने मार्च 2023 में हैदराबाद के बिनेसमैन अरुण रामचंद्रन पिल्लई को अरेस्ट किया था.  पिल्लई ने पूछताछ में ईडी को बताया कि के कविता और AAP के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 100 करोड़ का लेनदेन हुआ. 

  9. ईडी ने मार्च 2023 में हैदराबाद के बिनेसमैन अरुण रामचंद्रन पिल्लई को अरेस्ट किया था.  पिल्लई ने पूछताछ में ईडी को बताया कि के कविता और AAP के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 100 करोड़ का लेनदेन हुआ. 

  10. के कविता ने 2021 और 2022 में कम से कम दस फोन का इस्तेमाल किया. शक है कि यह डिजिटल सबूतों को नष्ट करने और जांच को पटरी से उतारने के लिए किया गया था. ईडी के मुताबिक वह घोटाले में सक्रिय भागीदार थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *