अभिषेक तिवारी दिल्ली: दिल्ली में त्योहारी सीजन के बाद एक बार फिर से धूम मचने वाली है. दरअसल दिल्ली में 23 दिसंबर को उत्तराखंड म्यूजिक एंड फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. जहां पर सभी संगीन संगीत प्रेमियों और खान-पान के शौकीन आनंद उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड म्यूजिक एंड फूड फेस्टिवल का आयोजन करना उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, उसकी विविधता और पहचान को एक स्थान पर मिलाने का प्रयास करना है. उत्तराखंड म्यूजिक एंड फूड फेस्टिवल में संगीत और खान-पान का मेल होगा, जिससे आपको एक अनूठा और संगीन अनुभव मिलेगा.
संगीत का महोत्सव:
इस आयोजन में उत्तराखंड के प्रमुख संगीतकारों और गायकों का सम्मेलन होगा. जहां पर पर्वतीय धुनों से लेकर लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों तक कई प्रकार के संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे. इससे संगीत प्रेमी एक नई ऊर्जा के साथ संवाद करेंगे और उनका मन रंगीन हो जाएगा.
खान-पान की खोज:
इस अद्वितीय उत्सव में उत्तराखंड की पारंपरिक खान-पान की खोज की जाएगी. पहाड़ी व्यंजनों से लेकर उत्तराखंड की विविधता में छुपे स्वादों तक आपको एक लाजवाब रास्ता मिलेगा. खाने की खोज में आपको उत्तराखंड के लोकप्रिय खाद्य पदार्थों का स्वाद अनुभव करने का अद्वितीय अवसर मिलेगा.
सांस्कृतिक मेला:
यह उत्सव उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता देता है. यह उत्सव पर्वतीय नृत्य, लोक गीत, पारंपरिक खेल और हस्तशिल्प की दृष्टि से समृद्धि किया जाएगा. यह एक अद्वितीय अनुभव होगा जहां आप उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को जान सकेंगे और उसके गहरे पहलुओं में खो जाएंगे.
ऐसे मिलेगी एंट्री
म्यूजिक और फूड फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23 दिसंबर को किया जाएगा. जिसमें प्रवेश गेट नंबर 2 से कर सकेंगे. आयोजन का टिकट 599 रुपये में BookMyShow, Paytm, Insider जैसी वेबसाइटों या ऐप्स से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 21:21 IST