दिल्ली में सफल आउटलेट्स पर ₹25 किलो मिलेगी प्याज: NCCF 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर बेच रही सस्ती प्याज

  • Hindi News
  • Business
  • Onion Will Be Available At ₹ 25 Kg At Safal Outlets In Delhi, Check Details Here

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्याज की बढ़ी कीमतों से कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए सरकार अब दिल्ली-NCR की मदर डेयरी सफल आउटलेट्स पर भी ₹25 किलो की रेट से प्याज बेचेगी। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी NCCF और नेफेड बफर प्याज को ₹25 किलो की रेट से पहले से ही बेच रही हैं।

NCCF 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सब्सिडाइज्ड रेट पर प्याज बेच रही है। जबकि नेफेड 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर्स पर डिस्काउंटेड रेट पर प्याज बेच रही है। वहीं केंद्रीय भंडार ने भी शुक्रवार से दिल्ली-NCR में प्याज की रिटेल सेल अपनी आउटलेट्स से शुरू कर दिया हैं।

तेलंगाना और दक्षिणी राज्यों में भी ₹25 किलो बिक रहा प्याज
इसके अलावा हैदराबाद एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव एसोसिएशन ने भी तेलंगाना और दूसरे दक्षिणी राज्यों में डिस्काउंटेड रेट (₹25 किलो) पर प्याज बेचने की घोषणा की है। कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

सरकार ने कहा- सप्लाई बढ़ाकर कम कर रहे दाम
बढ़ती कीमतों पर कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने बीते हफ्ते कहा था कि राज्यों के थोक और खुदरा दोनों बाजारों में प्याज का एक्स्ट्रा स्टॉक भेजा जा रहा है। सरकार ने बताया कि अगस्त के बीच में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, बिहार सहित 16 राज्यों में 1.74 लाख टन प्याज का स्टॉक भेजा गया था।

दिसंबर में कम हो सकते हैं प्याज के दाम
कंज्यूमर अफेयर सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने पिछले हफ्ते PTI को बताया था कि सरकार मध्य अगस्त से बफर प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है। साथ ही कीमतें कम करने के लिए खुदरा बिक्री भी बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि कीमतें नवंबर तक बढ़ सकती हैं, लेकिन दिसंबर में इसमें गिरावट आने लगेगी।

सरकार स्टोर कर रही 7 लाख टन प्याज
PIB के मुताबिक सरकार के पास फिलहाल 5.06 लाख टन प्याज का स्टॉक है। इसके अलावा 2 लाख टन और प्याज स्टोर करने पर काम कर रही है। सरकार ने कहा है कि इसके बाद आने वाले हफ्तों में प्याज की कीमतों को कंट्रोल किया जा सकेगा।

अक्टूबर में अचानक बढ़े प्याज के दाम
अक्टूबर के तीसरे और चौथे हफ्तों के बाद प्याज की कीमतों में अचानक कई गुना का इजाफा हुआ था। इसके बाद सरकार रेट कंट्रोल करने के लिए सब्सिडाइज्ड रेट पर प्याज बेच रही है।

क्यों बढ़ रही हैं प्याज की कीमतें?

  • मिड-अक्टूबर में 40% तक गिरी प्याज की आवक: ET की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद नगर मंडी से 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के दौरान प्याज की आवक में 40% तक की गिरावट देखी गई। सामान्य दिनों रोजाना लगभग 400 गाड़ी प्याज की आवक होती है। यह आंकड़ा बीते दिनों 150 कम होकर 250 रह गया है। एक गाड़ी में करीब 10 टन प्याज लोड होता हैं। इस हिसाब से 1500 टन कम प्याज मार्केट में आ रहा है।
  • बेमौसम बरसात से बुआई में देरी: देश में सबसे ज्यादा प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सामान्य से कम बारिश के चलते उत्पादन कम हुआ है। साथ ही बेमौसम बरसात के कारण बुआई में भी देरी हुई है। इससे सप्लाई भी देरी से होगी।
  • बीते सालों में नुकसान के चलते बुआई कम हुई : जानकारों का मानना है कि पिछले दो सालों में दक्षिणी राज्यों कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में खरीफ प्याज की बुआई कम हुई है क्योंकि पिछले दो साल में किसानों को नुकसान हुआ है।
28 अक्टूबर को सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 66,730 रुपए/टन की रेट से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगा दिया था। एक्सपोर्ट पर ड्यूटी का नया नियम 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा।

28 अक्टूबर को सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 66,730 रुपए/टन की रेट से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगा दिया था। एक्सपोर्ट पर ड्यूटी का नया नियम 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *