गुलशन कश्यप/ जमुई: बिहार के जमुई का एक युवक अब बिहार का झंडा दिल्ली में गाड़ेगा. दुनिया भर के लोग उसको सुनेंगे, यह वही शख्स है जिसने हाल ही में एक दिन में एक लाख रुपए जीत लिए थे. दरअसल, जमुई जिला के अलीगंज के रहने वाले प्रभाकर कुमार का चयन युवा संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. वह दिल्ली में आयोजित युवा संसद में बिहार की तरफ से अपना वक्तव्य रखेगा. प्रभाकर कुमार जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर अलीगंज का रहने वाला है. अभी हाल ही में उसने बिहार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.
पटना में आयोजित की गयी थी यह प्रतियोगिता
अलीगंज बाजार निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र प्रभाकर कुमार ने पटना में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. दरअसल, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना बिहार द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के 38 जिलों से चयनित युवाओं ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन भाषण से प्रभाकर स्टेट टॉपर बन गया. इस प्रतियोगिता में प्रभाकर कुमार ने पहला स्थान पाया था.
इस कारण मिला एक लाख रुपए का इनाम
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने पर प्रभाकर को एक लाख का नकद पुरस्कार दिया गया है. अब प्रभाकर का चयन बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है और वह दिल्ली जाकर अपने राज्य का झंडा गाड़ेगा . प्रभाकर ने बताया कि युवा शक्ति को बेहतर बनाकर ही किसी देश का विकास संभव है और युवा संसद की तैयारी में जुट गया है. प्रभाकर की सफलता पर उसके परिवार सहित आस पड़ोस एवं जिले भर में हर्ष का माहौल है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 17:14 IST