दिल्ली में छाया उत्तराखंड के ऐपण का जादू! शादी में अतिथियों को किया जाएगा गिफ्ट, इस एनजीओ को मिला ऑर्डर

रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. उत्तराखंड की लोक कला ऐपण को आज देश विदेश तक जाना जाता है यहां की संस्कृति का हर कोई कायल है. अल्मोड़ा में भी लगातार लोक कला ऐपण को बढ़ावा दिया जा रहा है और यहां पर बच्चों और महिलाओं के द्वारा सुंदर-सुंदर ऐपण बनाए जा रहे हैं. भारत की राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड की लोक कला ऐपण जल्द ही पहुंचेगी. दिल्ली में एक शादी समारोह में आने वाले अतिथियों को ऐपण भेंट की जाएगी. जिसका आर्डर महिला प्रेरणा एवं उत्थान समिति को मिला हुआ है. इन दिनों महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा इसका काम किया जा रहा है.

उत्तराखंड की लोक कला ऐपण हर क्षेत्र में अब आगे दिख रही है दिल्ली में एक शादी समारोह में आने वाले अतिथियों को ऐपण भेंट की जाएगी. इसमें खास बात ये है कि केदारनाथ मंदिर और जागेश्वर धाम समूह का इसमें चित्र देखने को मिलेगा. जिसे ऐपण के माध्यम से बनाया जा रहा है. दिल्ली से मिले इस आर्डर को एनजीओ जुड़ी महिलाएं और बालिकाएं इनको बना रही है .करीब 150 पीस इसमें बनाए जा रहे हैं. जिन्हें फ्रेम करके दिल्ली भिजवाया जाएगा.

लोक कला ऐपण को बनाने में मिलती है खुशी
छात्रा भावना कनवाल ने बताया कि वह उत्तराखंड की लोक कला ऐपण को बना रही हैं. उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हो रही है क्योंकि अल्मोड़ा में बनाई जा रही ऐपण दिल्ली तक पहुंचेगी. उन्हें सबसे अच्छा यह लग रहा है की अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम और केदारनाथ मंदिर को ऐपण के माध्यम से बनाया जा रहा है.

5 घंटे में बनाता है एक फ्रेम 
छात्र गीतांजलि रावत ने बताया कि दिल्ली में जा रही ऐपण चित्रकला को वह लोग बना रहे हैं एक ऐपण को बनाने में करीब 4 से 5 घंटे लग रहे हैं. जिसमें हर कोई अपना सहयोग कर रहा है कोई कटिंग करता है तो कोई, आउटलाइन बनता है और कोई ऐपण से इनको तैयार करता है. अल्मोड़ा में बनाई जा रही लोक कला ऐपण धीरे-धीरे हर जगह पर पहुंच रही है. जिससे हर किसी को रोजगार मिल रहा है.

एनजीओ को मिला ऐपण का ऑर्डर
समिति की अध्यक्ष रेखा आर्य ने बताया कि उनके एनजीओ को दिल्ली से आर्डर मिला है जिसमें एनजीओ से जुड़ी महिलाएं और बालिकाएं इनको बना रही हैं. इसमें खास बात यह है कि ऐपण के अलावा इसमें केदारनाथ मंदिर और जागेश्वर मंदिर का समूह इसमें दर्शाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें 150 पीस का आर्डर मिला है जिसकी तैयारी चल रही है.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *